/financial-express-hindi/media/post_banners/xHH7wDE82bhgg7KyzxId.jpg)
Adani Ports Outlook: पोर्ट सेग्मेंट में लीडर होने और एंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स समाधान देने पर ध्यान देने के चलते कंपनी इंडस्ट्री में मजबूत पोजिशन पर है. (reuters)
Adani Ports Outlook: तिमाही नतीजों के बाद आज अडानी पोर्ट्स Adani Ports & SEZ के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर आज 1 फीसदी बढ़कर 818 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने गुरूवार को सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किए जो कि एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी का रेवेन्यू साना आधार पर करीब 11 फीसदी बढ़ा है. EBITDA सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 7429 करोड़ हो गया. कंपनी ने कार्गो वॉल्यूम में 17% सालाना ग्रोथ दर्ज की. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस अडानी ग्रुप के इस शेयर पर पॉजिटिव दिख रहे हैं. उनका कहना है कि पोर्ट बिजनेस में कंपनी लीडरशिप पोजिशन पर है. वहीं लॉजिस्टिक सर्विसेज पर फोकस का भी फायदा इसे मिलेगा.
1050 रुपये तक जा सकता है शेयर का भाव
Adani Ports & SEZ के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Buy रेटिंग दी है और 1050 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 806 रुपये के लिहाज से शेयर में 30% रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि पोर्ट सेग्मेंट में अडानी पोर्ट्स मार्केट लीडर पोजिशन पर है. एंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स समाधान देने पर ध्यान देने के चलते कंपनी इंडस्ट्री में मजबूत पोजिशन पर है. हाल ही में अधिग्रहीत बंदरगाहों पर परिचालन रैंप-अप से FY23-25 ​​में कार्गो वॉल्यूम में 13 फीसदी की ग्रोथ होने की उम्मीद है. इससे FY23-25 ​​में रेवेन्यू, EBITDA और PAT में 20%, 17% और 12% CAGR ग्रोथ दिख सकती है. ब्रोकरेज का मानना है कि पोर्ट और लॉजिस्टिक बिजनेस के बेहतर आउटलुक के चलते कंपनी का EBITDA ग्रोथ FY24/FY25 में 10% और 3% रह सकती है.
ब्रोकरेज का कहना है कि अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के रेवेन्यू में 2QFY24 के दौरान सालाना बेसिस पर 28 फीसदी की ग्रोथ रही और यह 6650 करोड़ के करीब पहुंच गया, जो अनुमान से 11 फीसदी अधिक है. कंपनी ने कार्गो वॉल्यूम में 17% सालाना ग्रोथ दर्ज की और 101.2 एमएमटी (फ्लैट क्यूओक्यू) तक पहुंच गई. 2QFY24 में EBITDA मार्जिन 58.4% पर आ गया, जबकि इसके 62.6% रहने का अनुमान था.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की बात करें तो Jefferies ने Adani Ports पर Buy रेटिंग बनाए रखी है और 985 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि CLSA ने Adani Ports पर Buy रेटिंग देते हुए 878 रुपये का टारगेट दिया है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports) का मुनाफा मामूली रूप से बढ़ा है. कंपनी का कंसो मुनाफा इस दौरान 4.19 फीसदी बढ़कर 1747.85 करोड़ रुपये रहा है. अडानी पोर्ट्स को एक साल पहले की समान तिमाही में 1677.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का कुल एक्सपेंस भी बढ़कर सितंबर तिमाही में 4477 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की दूसरी तिमाही में 3751.54 करोड़ रुपये था.
कंपनी की ऑपरेशन से आने वाला कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 27.55 फीसदी बढ़कर 6646.41 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5210.8 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन सितंबर तिमाही के अंत तक 58 फीसदी था और इसमें सालाना आधार पर 63 फीसदी गिरावट रही. नेट प्रॉफिट मार्जिन सालाना बेसिस पर 33 फीसदी घटकर 27 फीसदी पर आ गया. FY24 के पहले 6 महीने में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 12,894 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 7429 करोड़ हो गया. पोर्ट EBITDA मार्जिन 220 bps बढ़कर 72 फीसदी पर पहुंच गया.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)