scorecardresearch

Stocks in News: Adani Ports, Indigo, NHPC, BPCL समेत ये शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Adani Ports, Indigo, NHPC, BPCL समेत ये शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Indigo, Adani Ports, NHPC, JK Tyre & Industries, BPCL, BEML, Asian Paints, Camlin Fine Sciences, Lokesh Machines, GR Infraprojects, Duke Offshore, Ritco Logistics, HDFC Bank जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Adani Ports

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने 1500 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. साथ ही कंपनी ने और कर्ज चुकाने का वादा किया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की पिछले महीने आई एक रिपोर्ट में धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद ग्रुप शेयरों में भारी गिरावट आ गई है. इस कदम को ग्रुप की ओर से निवेशकों का भरोसा कायम करने की नजर से देखा जा रहा है.

NHPC

Advertisment

एनएचपीसी के शेयरधारको ने राजीव कुमार विश्लोई की सीएमडी के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है. बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि विश्नोई की नियुक्ति के पक्ष में डाले गए मत निर्धारित जरूरत से अधिक थे. इसके अलावा शेयरधारकों ने बिजली मंत्रालय में संयुक्त सचिव मोहम्मद अफजल को कंपनी के निदेशक मंडल में मनोनीत निदेशक के रूप में नियुक्त करने की भी मंजूरी दे दी है.

InterGlobe Aviation

प्रमोटर शोभा गंगवाल ने स्‍टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि 16 फरवरी को ब्लॉक बिक्री के माध्यम से 4.05 फीसदी हिस्सेदारी या 1.56 करोड़ शेयरों की बिक्री के बाद कम लागत वाली एयरलाइन इंडिगो के ऑपरेटर में उनकी हिस्सेदारी 7.04 फीसदी से घटकर 2.99 फीसदी हो गई है.

JK Tyre & Industries

जेके टायर, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन को CCD जारी कर 240 करोड़ रुपये जुटाएगा. ये सीसीडी 180.50 रुपये प्रति शेयर के रूपांतरण मूल्य पर इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय होंगे. कंपनी 6 मार्च को असाधारण आम बैठक में फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी.

BPCL

BPCL ने निजी प्लेसमेंट पर NCD के माध्यम से FY23 में 1500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. डिबेंचर को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्‍ट करने का भी प्रस्ताव है. BPCL की बाजार स्थितियों के अधीन अनसिक्‍योर्ड नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से मौजूदा वित्त वर्ष (FY23) के दौरान 1500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है.

Asian Paints

Asian Paints की शाखा गुजरात के दाहेज में विनिर्माण सुविधा स्थापित करेगी. सब्सिडियरी एशियन पेंट्स (पॉलिमर) ने दाहेज में विनाइल एसीटेट एथिलीन इमल्शन (वीएई) और विनाइल एसीटेट मोनोमर (वीएएम) के लिए एक विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) में प्रवेश किया है. कंपनी समय-समय पर इस संबंध में किसी भी मैटेरियल डेवलपमेंट पर आवश्यक डिस्‍क्‍लोजर करेगी.

Stocks In Focus