scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Ports, RIL, Glenmark, Bharti Airtel समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Ports, Reliance Industries, Glenmark, Apollo Tyres, Bharti Airtel, Signature Global, Sai Silk, Yatra, Aurobindo Pharma, Dixon Technologies, SJVN, Tata Power Company, Vodafone Idea, NBCC India, Oberoi Realty, Cellecor Gadgets, Marco Cables & Conductors, Hi-Green Carbon जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Adani Ports

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी. अमेरिकी वित्तीय शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के गड़बड़ी व धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद गौतम अडानी ग्रुप निवेशकों के बीच विश्वास बढ़ाने की कोशिश में जुटा है और यह कदम उसी का हिस्सा है. एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वह अपने नकदी भंडार का इस्तेमाल करके 2024 में देय 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड वापस खरीदेगी. कंपनी के निदेशक मंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है.

Advertisment

NCD: क्या है नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर, जहां 8 से 10% सालाना मिलता है ब्याज, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Reliance Industries

ट्राई द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने जुलाई 2023 के महीने में शुद्ध रूप से 39.07 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े हैं, जो पिछले महीने में 22.7 लाख ग्राहकों से काफी अधिक है. इसके साथ, जुलाई 2023 तक कंपनी के पास वायरलेस ग्राहकों की 38.60 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी.

Glenmark

ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने मुंहासे के उपचार के मरहम विनलेवी के लिए कॉस्मो फार्मास्यूटिकल्स एनवी के साथ वितरण तथा लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है. यह समझौता यूरोप तथा दक्षिण अफ्रीका के लिए किया गया है. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी की शाखा ग्लेनमार्क स्पेशलिटी एसए और कॉस्मो फार्मास्यूटिकल्स एनवी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

SME IPO: साल 2013 में 65% एसएमई आईपीओ रहे सुपरहिट, 12 ने लिस्टिंग पर ही दिए 100% से ज्यादा रिटर्न

Apollo Tyres

प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने शेयर पुनर्खरीद में गड़बड़ी के मामले में अपोलो टायर्स पर 65 लाख रुपया जुर्माना लगाने का बाजार नियामक सेबी का आदेश निरस्त कर दिया. इसके साथ ही न्यायाधिकरण ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को अपोलो टायर्स की तरफ से जमा की गई राशि चार सप्ताह के भीतर वापस करने का आदेश भी दिया. अपोलो टायर्स ने नवंबर, 2018 में पारित सेबी के आदेश के खिलाफ सैट में अपील की थी. सेबी ने साल 2003 में शेयर पुनर्खरीद के दौरान मानकों के उल्लंघन के लिए कंपनी पर 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.

Bharti Airtel

टेलीकॉम ऑपरेटर ने जुलाई महीने में शुद्ध रूप से 15.17 लाख ग्राहक जोड़े हैं, जबकि पिछले महीने में 14.1 लाख ग्राहक जोड़े गए थे. जुलाई 2023 तक वायरलेस सब्सक्राइबर सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 32.74 फीसदी है.

Aurobindo Pharma

Aurobindo Pharma की सहायक कंपनी ऑरो वैक्सीन्स ने बच्चों के टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाले पेंटावैलेंट वैक्सीन उम्मीदवार के विकास, निर्माण और व्यावसायीकरण के लिए हिलमैन लैबोरेटरीज सिंगापुर पीटीई लिमिटेड के साथ एक लाइसेंस समझौता किया है. ऑरो वैक्सीन्स कुछ विकास और नैदानिक ​​अध्ययन परिणाम प्राप्त करने पर हिलमैन को मील का पत्थर भुगतान करेगी, जबकि वैक्सीन उम्मीदवार के व्यावसायीकरण पर हिलमैन को रॉयल्टी का भी भुगतान किया जाएगा.

Glenmark Pharmaceuticals Adani Ports Airtel Ril Stocks In Focus