/financial-express-hindi/media/post_banners/URzTjMOMZTMDbEu8G3Kb.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Adani Ports and Special Economic Zone, Tata Motors, Adani Wilmar, PC Jeweller, Uttam Sugar Mills, Bank of Baroda, Cupid जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Adani Ports and Special Economic Zone
अडानी पोर्ट्स एंड गैडोट ग्रुप ने इजरायल सरकार से हाइफा पोर्ट कंपनी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. कंसोर्टियम ने जुलाई 2022 के दौरान 1.18 बिलियन डॉलर के ऑफर प्राइस पर एचपीसी के लिए बोली जीती थी. बंदरगाह की रियायत अवधि 2054 तक है.
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने अपनी सहायक कंपनी के जरिए साणंद में फोर्ड इंडिया के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसकी सहयोगी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (FIPL) के गुजरात स्थित साणंद प्लांट को 725.7 करोड़ रुपये में खरीदेगी.
Adani Wilmar
अडानी विल्मर को उम्मीद है कि दिसंबर तिमाही में बिक्री हाई सिंगल डिजिट में बढ़ेगी. त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग और आउट ऑफ होम कंजम्पशन मजबूत होने से कंपनी को फायदा होगा. कंपनी ने कहा कि हाई टीनएज में स्टैंडअलोन बिक्री की मात्रा बढ़ेगी. इसके मुख्य बेस एडिबल ऑयल में प्राइस वोलेटिलिटी दूसरी तिमाही की तुलना में तीसरी तिमाही में कम थी और वें सेगमेंटल वॉल्यूम बढ़ोतरी हाई सिंगल डिजिट में थी.
PC Jeweller
दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान, PC Jeweller ने 829.10 करोड़ रुपये का घरेलू कारोबार दर्ज किया. यह एक साल पहले की समान तिमाही से 38 फीसदी की ग्रोथ है. पिछले साल की समान तिमाही में डोमेस्टिक टर्नओवर 600.18 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान इसने कटिहार (बिहार) में एक नया फ्रेंचाइजी शोरूम भी खोला है.
Bank of Baroda
पब्लिक सेक्टर के बैंक ने मार्जिनल कास्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को सभी अवधियों में 35 बीपीएस तक बढ़ा दिया है. बढ़ी हुई दरें 12 जनवरी से प्रभावी होंगी.