scorecardresearch

Adani Ports: अडानी के इस शेयर पर हिंडनबर्ग का नहीं रहा असर! 978 रुपये तक जाएगा भाव, 2 फरवरी के बाद से 104% चढ़ा

Gautam Adani Group: जून तिमाही में Adani Ports कोमुनाफा 82 फीसदी बढ़ गया है. तिमही नतीजों के बाद कई दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.

Gautam Adani Group: जून तिमाही में Adani Ports कोमुनाफा 82 फीसदी बढ़ गया है. तिमही नतीजों के बाद कई दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Adani Stocks

Adani Group: Adani Ports के शेयर पर अब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर नहीं दिख रहा और इसने अपनी पूरी गिरावट की भरपाई कर ली है. (Reuters)

Adani Ports and Special Economic Zone: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है. यह शेयर आज करीब 3 फीसदी बढ़कर 807 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर अपने 2 फरवरी के हाई से 104 फीसदी के करीब मजबूत हो चुका है. यानी अब शेयर में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर नहीं है और इसने अपनी पूरी गिरावट की भरपाई कर ली है. कंपनी पर हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट का असर न होने का संकेत इससे भी मिलता है कि जून तिमाही में Adani Ports कोमुनाफा 82 फीसदी बढ़ गया है. तिमही नतीजों के बाद कई दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.

बता दें कि Adani Ports के शेयर में 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद से बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. फरवरी में शेयर टूटकर 395 रुपये पर आ गया जो एक साल का लो है. हालांकि धीरे धीरे शेयर ने इस गिरावट की पूरी तरह से भरपाई कर ली है. अडानी ग्रुप ने भी निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए कई उपाय किए जिसका असर ग्रुप शेयरों पर पड़ा. फिलहाल शेयर अपने 1 साल के लो से करीब 104 फीसदी मजबूत हो चुका है.

Advertisment

गदर-2 और OMG-2: बॉक्स ऑफिस के लिए ब्‍लॉकबस्‍टर फ्राइडे, क्‍या PVR INOX के लिए भी बनेंगे गेमचेंजर

शेयर पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Adani Ports में खरीदारी की सलाह दी है और 920 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का एडजस्‍टेड EBITDA 37.5 बिलियन रहा है जो सालाना आधार पर 14 फीसदी और तिमाही आधार पर 15 फीसदी बढ़ा है. यह अनुमान से बेहतर है. एडजस्‍टेड PAT 20 बिलियन रुपये रहा, जो 9% YoY और 21% QoQ (अनुमान से अधिक) था. कंसो रेवेन्‍यू 24% सालाना बढ़कर 58 अरब रुपये हो गया. जिसका मुख्य कारण हाइफा और कराईकल बंदरगाहों का एकीकरण, भारतीय बंदरगाह की वॉल्‍यूम में बढ़ोतरी (+8% सालाना, +कराइकल को छोड़कर 5% सालाना) और मजबूत लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी (+41% सालाना, EBITDA में 48% सालाना) है. प्रबंधन ने पोर्ट वॉल्यूम (370-390mnt, 9%-15% YoY), रेवेन्‍यू (240bn-250bn), EBITDA (145bn-150bn), और कैपेक्स (40bn-45bn) पर अपने FY24 गाइडेंस को बनाए रखा.

Pyramid Technoplast IPO: 18 अगस्त को खुलेगा यह आईपीओ, प्राइस बैंड 151-166 रुपये प्रति शेयर

ग्लोबल ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने Adani Ports पर 958 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने भी Adani Ports पर Buy रेटिंग दी है और 890 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस Citi ने भी Adani Ports ने Buy रेटिंग के साथ शेयर में 972 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि Bernstein ने Adani Ports पर Buy रेटिंग देते हुए 888 रुपये का टारगेट दिया है. गोल्डमैन सैक्स ने Adani Ports पर Buy रेटिंग दी है और 820 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकेरज हाउस CLSA ने Adani Ports में Buy रेटिंग दी है और 878 रुपये का टारगेट दिया है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे

बता दें कि अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Ports का मुनाफा जून तिमाही में 82 फीसदी बढ़कर 2114 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में अडानी पोर्ट्स को 1158.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. वहीं, जून तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में साल दर साल 23 फीसदी का इजाफा हुआ है. अडानी पोर्ट्स का रेवेन्यू पहली तिमाही में 6,247.55 करोड़ रुपये रहा है. यह एक साल पहले की समान अवधि में 5,058 करोड़ रुपये रहा था. जून तिमाही में कंपनी का एबिटडा 80.2 फीसदी बढ़कर 3766 करोड़ रुपये रहा था. एबिटडा में 80.2 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है. यह एक साल पहले की समान अवधि में 2,089.3 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, जून तिमाही में एबिटडा मार्जिन 60.3 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 41.3 फीसदी रहा था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Adani Group Adani Ports