scorecardresearch

अडाणी समूह का और बढ़ा दबदबा, अब देश की सबसे बड़ी मरीन सर्विस कंपनी ओशन स्पार्कल को खरीदा, कारोबार के विस्तार में मिलेगी मदद

देश की सबसे बड़ी मरीन सर्विस कंपनी ओशन स्पार्कल (Ocean Sparkle) जल्द ही अडाणी ग्रुप का हिस्सा बन जाएगी.

देश की सबसे बड़ी मरीन सर्विस कंपनी ओशन स्पार्कल (Ocean Sparkle) जल्द ही अडाणी ग्रुप का हिस्सा बन जाएगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Adani Ports to acquire marine services firm Ocean Sparkle

अधिग्रहण से एपीसेज की न सिर्फ देश के मरीन सर्विस मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ेगी बल्कि दूसरे देशों में भी अपनी मौजूदगी बनाने के लिए प्लेटफॉर्म मिलेगा. (Image- Adani Ports)

Adani Ports To Acquire Ocean Sparkle Ltd: देश के सबसे दौलतमंद और चर्चित उद्योगपति गौतम अडाणी का समूह हर रोज अपने कारोबारी साम्राज्य के विस्तार की नई कहानी लिख रहा है. अडाणी समूह ने अब देश की सबसे बड़ी मरीन सर्विस कंपनी ओशन स्पार्कल (Ocean Sparkle) को खरीदने का सौदा कर लिया है. इस समूह की एक प्रमुख कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन्स (APSEZ) ने आज यानी शुक्रवार 22 अप्रैल को जानकारी दी है कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी अडाणी हार्बर सर्विसेज (Adani Harbour Services) ने देश की दिग्गज थर्ड पार्टी मरीन सर्विस प्रोवाइडर ओशन स्पार्कल लिमिटेड (OSL) को अधिग्रहित करने के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट कर लिया है.

Mukesh Ambani in Rich List: मुकेश अंबानी फिर टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल, अडानी से अब 3 रैंक नीचे, कितनी है दोनों की दौलत

दूसरे देशों में कारोबार बढ़ाने में अडाणी पोर्ट्स को मिलेगी मदद

Advertisment

इस सौदे पर APSEZ के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक करण अडाणी का कहना है कि ओएसएल और अडाणी हार्बर सर्विसेज लिमिटेड के एक साथ आने पर पांच साल में कंसालिडेटेड बिजनेस दोगुना होने की उम्मीद है. इसके अलावा मार्जिन में भी सुधार होगा जो एपीसेज के शेयरधारकों के लिए भी फायदे का सौदा साबित होगा. करण ने आगे कहा कि अधिग्रहण से एपीसेज की न सिर्फ देश के मरीन सर्विस मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ेगी बल्कि दूसरे देशों में भी अपनी मौजूदगी बनाने के लिए प्लेटफॉर्म मिलेगा.

LIC IPO: रूस-यूक्रेन की जंग का निगेटिव इंपैक्ट! 40% घट सकता है एलआईसी के इश्यू का साइज- रिपोर्ट

कंपनियों के बारे में डिटेल्स

जारी बयान के मुताबिक ओएसएल के पास अपने 94 शिप और 13 थर्ड पार्टी शिप हैं, जिनकी बदौलत वो देश में मार्केट लीडर है. OSL की एंटरप्राइज वैल्यू 1700 करोड़ रुपये है और कंपनी के पास 300 करोड़ रुपये का फ्री कैश भी है. देश की इस बेहद कामयाब कंपनी को उसके चेयरमैन और एमडी पी जयराज कुमार ने कुछ मरीन टेक्नोक्रेट्स के साथ मिलकर 1995 में शुरू किया था. अडाणी पोर्ट्स की सब्सिडियरी कंपनी के साथ सौदे के बाद भी फिलहाल कुमार ही ओएसएल के चेयरमैन बने रहेंगे. इस कंपनी की मौजूदगी देश के सभी प्रमुख पोर्ट्स के अलावा 15 छोटे पोर्ट्स और देश के तीनों एलएनजी टर्मिनल्स पर भी है. जबकि अडाणी ग्रुप की ट्रांसपोर्टेशन इकाई अडाणी पोर्ट्स एंड एसईज़ेड देश की सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स कंपनी है.

(इनपुट: पीटीआई)

Adani Group Adani Ports Gautam Adani