scorecardresearch

Stocks in News: Adani Power, ACC, Ambuja Cements, Tata Power, REC जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में उठाएं फायदा

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 20 सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 20 सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Adani Power, ACC, Ambuja Cements, Tata Power, REC जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में उठाएं फायदा

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Power, ACC, Ambuja Cements, Indus Towers, Tata Power, Granules India, HDFC Life Insurance Company, Maruti Suzuki India, REC, Hero MotoCorp, Exide Industries, Mahindra Holidays, Shree Renuka Sugars, Mafatlal Industrie, SAL Steel जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्ले रिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.

Adani Power

कंपनी ने अपने डीलिस्टिंग ऑफर को वापस लेने की घोषणा की है. इसके शेयरधारकों ने जुलाई 2020 में बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की डीलिस्टिंग को मंजूरी दी थी, और जनवरी 2021 में एक्सचेंज को डीलिस्टिंग के लिए मंजूरी के लिए आवेदन जमा किया था. हालांकि, कंपनी को एक्सचेंज की सैद्धांतिक मंजूरी नहीं मिली है.

ACC, Ambuja Cements

Advertisment

अडानी ग्रुप ने अपने स्‍पेशल परपज व्‍हीकल एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट के माध्यम से अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इसके साथ ही यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है. लेन-देन में अंबुजा और एसीसी में होल्सिम की हिस्सेदारी का अधिग्रहण और दोनों संस्थाओं में एक खुली पेशकश शामिल थी. अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के लिए होलसिम हिस्सेदारी और खुली पेशकश का मूल्य 6.50 अरब डॉलर है.

Indus Towers

बिमल दयाल ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ और बोर्ड से निदेशक के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है. नई नियुक्ति तक तेजिंदर कालरा, मुख्य परिचालन अधिकारी और विकास पोद्दार, मुख्य वित्तीय अधिकारी, बोर्ड और अध्यक्ष के मार्गदर्शन में कंपनी के कामकाज के लिए संयुक्त रूप से जिम्मेदार होंगे.

Tata Power

रिसर्जेंट पावर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने साउथ ईस्ट यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी (SEUPPTCL) का अधिग्रहण पूरा किया. रिसर्जेंट पावर वेंचर्स पीटीई लिमिटेड सिंगापुर से बाहर स्थित एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें 26 फीसदी हिस्सेदारी टाटा पावर के पास अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी के माध्यम से है.

Granules India

कंपनी ने 27 सितंबर को अपना शेयर बायबैक ऑफर ओपेन करने का फैसला किया है और यह ऑफर 11 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. कंपनी 250 करोड़ रुपये तक के शेयर वापस खरीदेगी और बायबैक की कीमत 400 रुपये प्रति शेयर तय की गई है.

HDFC Life Insurance Company

कंपनी को एक्साइड लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी के अपने साथ विलय के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से मंजूरी मिल गई है.

Maruti Suzuki India

देश की सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी ने 4 मई से 30 जुलाई के बीच निर्मित 5002 सुपर कैरी वाहनों को रिकॉल करने का फैसला किया है. को-ड्राइवर सीट के सीट बेल्ट बकल ब्रैकेट से जुड़े बोल्ट के निरीक्षण और टॉर्किंग के बाद रिकॉल किया जा रहा है.

REC

राज्य के स्वामित्व वाली बिजली क्षेत्र की वित्त कंपनी ने कहा कि सरकार फर्म को एक विकास वित्तीय संस्थान का दर्जा देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. बिजली मंत्रालय के तहत आरईसी लिमिटेड, भारत सरकार द्वारा एक विकास वित्तीय संस्थान (डीएफआई) की स्थिति के लिए विचार किया जा रहा है.

Maruti Suzuki Adani Power Hdfc Life Acc Ambuja Cements Stocks In Focus