scorecardresearch

Adani Power Results: Q4 में अडाणी पॉवर के मुनाफे में तेज उछाल, 13 करोड़ से बढ़कर 4645 करोड़ हुआ प्रॉफिट

Adani Power Results: एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी के अडाणी ग्रुप की पॉवर कंपनी Adani Power के मुनाफे में 35 हजार फीसदी से अधिक का उछाल आया.

Adani Power Results: एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी के अडाणी ग्रुप की पॉवर कंपनी Adani Power के मुनाफे में 35 हजार फीसदी से अधिक का उछाल आया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Adani Power net profit surges to Rs 4645 crore in March quarter

मार्च 2022 तिमाही में अडाणी पॉवर का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.13 करोड़ रुपये से बढ़कर 4645.47 करोड़ रुपये हो गया.

Adani Power Results: एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी (Gautam Adani) के अडाणी ग्रुप की पॉवर कंपनी Adani Power के मुनाफे में 35 हजार फीसदी से अधिक का उछाल आया. आज कंपनी ने मार्च 2022 तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. इसके मुताबिक अडाणी पॉवर का पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.13 करोड़ रुपये से बढ़कर 4645.47 करोड़ रुपये हो गया. हायर रेवेन्यू के दम पर कंपनी के मुनाफे में तेज उछाल दर्ज की गई.

Aadhaar Updates: आधार कार्ड असली है या नकली? आसानी से लगाएं पता, ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से

Adani Power के रिजल्ट्स की खास बातें

Advertisment
  • मार्च 2022 तिमाही में अडाणी पॉवर का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.13 करोड़ रुपये से बढ़कर 4645.47 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की आय मार्च 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 6,902.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,307.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,269.98 करोड़ रुपये से उछलकर 4,911.58 करोड़ रुपये और कुल आय 4,911.58 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,686.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Delhivery IPO: दिग्गज सप्लाई चेन कंपनी के 5235 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स यहां जानिए

अधिग्रहण और ग्रीनफील्ड एसेट्स के जरिए कंपनी का विस्तार

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि देश के विभिन्न सेक्टर्स के लिए भरोसेमंद पॉवर सप्लाई की उपलब्धता इकनॉमिक ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है और अडाणी ग्रुप देश की ऊर्जा जरूरतों को दीर्घकालिक, भरोसेमंद और सस्ते तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. अडाणी पॉवर के एमडी अनिल सरदाना ने कहा कि आने वाले वर्षों में कंपनी अधिग्रहण और ग्रीनफील्ड एसेट्स के जरिए अपना विस्तार कर रही है और यह कंपनी के निवेशकों के लिए वैल्यू बढ़ाने वाला होगा.

नतीजे पर उत्साहित निवेशकों ने जमकर की खरीदारी

अडाणी पॉवर के नतीजे सामने आने के बाद अडाणी पॉवर के शेयरों में शानदार खरीदारी दिखी. आज इंट्रा-डे में यह एनएसई पर 253.05 रुपये के भाव तक फिसल गया था लेकिन इसके बाद खरीदारी के चलते यह 279.65 रुपये रुपये के भाव पर पहुंचकर बंद हुआ. इस साल अडाणी पॉवर अब तक 176 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि एक साल में 189 फीसदी मजबूत हुआ.

(इनपुट: बीएसई)

Adani Group Adani Power Gautam Adani