scorecardresearch

Stocks to Watch : आज Adani Power, RailTel, BPL, Tata Technologies Engineers India समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 15 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 15 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Power, Aditya Birla Capital, RailTel, BPL, Tata Technologies, GMR Airports, Engineers India, Dr Reddy’s Lab, Shakti Pumps India, Alembic Pharma, Diamond Power Infrastructure, Apollo Hospitals Enterprises, Steel Strips Wheels, Ugro CDSL, Info Edge India, Samvardhana Motherson International, GMR Airports शामिल हैं.  

Adani Power

अडानी ग्रुप ने बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के साथ 25 साल का समझौता किया है. इसके तहत अडानी पावर 2,400 मेगावाट बिजली देगा. यह बिजली बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में बनने वाले नए अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल प्लांट से आएगी.

Aditya Birla Capital

Advertisment

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने पैसे जुटाने के लिए डेट मार्केट का इस्तेमाल किया है. इसके लिए उसने 3.4 लाख नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) बेचे हैं, जिससे कुल 3,400 करोड़ रुपये जुटाए गए. यह बॉन्ड 2 हिस्सों में जारी किए गए हैं और NSE व BSE दोनों पर लिस्ट होंगे.

RailTel

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से 209.78 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह काम "पीएम श्री" योजना के तहत बिहार में शिक्षा की क्‍वालिटी सुधारने के लिए किया जाएगा.

BPL

बीपीएल के बोर्ड ने 100 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की मंजूरी दी है. यह पैसा कंपनी के कामकाज, संपत्ति और जरूरी भुगतानों के लिए इस्तेमाल होगा. यह योजना शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगी.

Tata Technologies

कंपनी की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी ने जर्मनी की ES-Tec GmbH और उसके ग्रुप को खरीदने का समझौता किया है. यह डील 75 मिलियन यूरो में होगी और दिसंबर 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है.

GMR Airports

अगस्त 2025 में जीएमआर एयरपोर्ट्स के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की संख्या घटी है. इस दौरान कुल 93.49 लाख यात्री आए, जो पिछले साल से 3.5% कम है. घरेलू यात्री लगभग समान रहे, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 2.8% बढ़ी. इसके उलट, हवाई जहाज की आवाजाही 4.2% बढ़कर 58,813 हो गई.

Engineers India

इंजीनियर्स इंडिया को अफ्रीका की एक फर्टिलाइजर कंपनी से 618 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी अफ्रीका में नई खाद फैक्ट्री बनाने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग से जुड़ी सेवाएं देगी.

Dr Reddy’s Laboratories

अमेरिकी दवा नियामक संस्था USFDA ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की हैदराबाद (बच्चुपल्ली) स्थित बायोलॉजिक्स मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री की जांच की. यह जांच 4 सितंबर से 12 सितंबर तक चली. जांच के बाद USFDA ने कंपनी को "फॉर्म 483" जारी किया है, जिसमें 5 कमियां बताई गई हैं.

stocks to watch stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus