scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Power, Zomato, PNB, TCS, इंट्राडे में दिख सकता है एक्‍शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Power, Zomato, PNB, TCS, इंट्राडे में दिख सकता है एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट TVS Motor Company, Adani Power, Zomato, PNB, TCS, Wipro, Tamilnad Mercantile Bank, Apollo Hospitals Enterprises, ABB India, Easy Trip Planners, Indian Hotels Company, Likhitha Infrastructure, Nureca, PC Jeweller, KPI Green Energy, NMDC, Reliance Capital जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. वहीं किसी ने डिविडेंड देने का एलान किया है.

TVS Motor Company

गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन ने TVS Motor में 0.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन पीटीई लिमिटेड ए/सी सी अकाउंट ने दोपहिया निर्माता के 24.69 लाख शेयर औसतन 1,047.81 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे. हालांकि, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई लिमिटेड ने 1,046.69 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 39.77 लाख शेयर बेचे.

Adani Power

Advertisment

अडानी ग्रुप की फर्म ने कहा कि डीबी पावर लिमिटेड की थर्मल पावर एसेट हासिल करने के लिए 7,017 करोड़ रुपये के सौदे को पूरा करने की समयसीमा को 31 दिसंबर, 2022 तक एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.

Zomato

Alipay सिंगापुर होल्डिंग ने Zomato में 1,631.4 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. विदेशी निवेशक Alipay सिंगापुर होल्डिंग पीटीई लिमिटेड ने फूड डिलिवरी कंपनी में 62.06 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 26.28 करोड़ शेयर बेचे हैं, जिसकी कीमत 1,631.4 करोड़ रुपये थी. सितंबर 2022 तक ज़ोमैटो में इसकी 6.7 फीसदी हिस्सेदारी या 55.89 करोड़ शेयर थे. हालांकि, सिंगापुर स्थित सॉवरेन वेल्थ फंड टेमासेक की सहायक कंपनी कैमास इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड ने कंपनी में 62 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 9.8 करोड़ शेयर खरीदे हैं.

PNB

PNB ने लेंडिंग रेट्स में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर ने 1 दिसंबर से पूरी अवधि के लिए लेंडिंग रेट्स में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है

TCS

रेल डिलिवरी ग्रुप ने यूके सरकार का रेल डेटा मार्केटप्लेस बनाने में मदद के लिए TCS का चयन किया है. यूके के रेल डेटा मार्केटप्लेस (RDM) को डिजाइन, विकसित, कार्यान्वित और संचालित करने के लिए कंपनी का चयन रेल डिलीवरी ग्रुप (RDG) द्वारा किया गया है. TCS और RDG के बीच अनुबंध विस्तार अवधि के अवसर सहित छह साल की अवधि के लिए है.

Wipro

Wipro ने विप्रो डेटा इंटेलिजेंस सूट लॉन्च किया है. IT कंपनी ने Amazon Web Services (AWS) पर चलने वाले Wipro Data Intelligence Suite को लॉन्च किया है.

Tamilnad Mercantile Bank

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक आरबीआई की ओर से सरकारी कारोबार करेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने आरबीआई की ओर से बैंक को सरकारी कारोबार करने के लिए अधिकृत किया है. आरबीआई के एजेंसी बैंक के रूप में तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक को नियुक्त करने के लिए आरबीआई के साथ बैंक द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

Wipro Adani Power Zomato Pnb Tcs Stocks In Focus