scorecardresearch

Stocks in News: आज Adani Gas, Maruti, LT, Bajaj Finserv समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Trending Stocks in News Today

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 31 जनवरी 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: आज यानी 31 जनवरी 2024 को कुछ शेयर (Stock in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Total Gas, Maruti Suzuki, L&T, Bajaj Finserv, Suzlon, TCS, Tata Motors, Adani Wilmar, NTPC, M&M Financial, Arvind, Bharti Airtel, Glenmark Pharma, Jubilant FoodWorks, Blue Star, Sun Pharma, Ambuja Cement, Shree Cement, Bank of Baroda, Dabur India, Kalyan Jewellers, Mankind Pharma, Suzlon Enery, PVR Inox  जैसे शेयर शामिल हैं.

आज आएंगे Maruti Suzuki के नतीजे

आज 31 जनवरी 2024 को Maruti Suzuki के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Sun Pharma, Ambuja Cement, Shree Cement, Adani Wilmar, Bank of Baroda, Dabur India, Dexon Tech, Kalyam Jewellers, Mankind Pharma, Suzlon Enery, PVR Inox भी अपने नतीजे जारी करेंगी. 

Adani Total Gas

Advertisment

अडानी ग्रुप और फ्रांस की टोटल एनर्जीज के ज्‍वॉइंट वेंचर अडानी टोटल गैस का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 172 करोड़ रुपये रहा है. सीएनजी की बिक्री में जोरदार उछाल से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 148 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. दिसंबर तिमाही में सीएनजी की बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 14.4 करोड़ मानक घनमीटर हो गई, जबकि पाइपलाइन वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की बिक्री 15 फीसदी बढ़कर आठ करोड़ मानक घन मीटर हो गई. 

L&T

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को दुबई में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी ने बताया कि इस परियोजना के तहत दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में सौर फोटोवोल्टकेनिक संयंत्र स्थापित करना शामिल है. लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब अमेरिकी डॉलर की इंडियन मल्‍टीनेशनल कंपनी है.

Bajaj Finserv

बजाज फिनसर्व का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 2,158 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1782 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल आमदनी दिसंबर तिमाही में बढ़कर 29,038 करोड़ रुपये हो गई. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 21,755 करोड़ रुपये रही थी. बजाज फाइनेंस की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 13,922 करोड़ रुपये रही है. 

Suzlon

नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को एवरेन कंपनी, एबीसी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (एसीपीएल) से 642 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. एवरेन भारत में ब्रुकफील्ड और एक्सिस एनर्जी के बीच एक संयुक्त उद्यम है. ठेके के तहत सुजलॉन आंध्र प्रदेश में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 214 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगा.

TCS

कंपनी ने UK की सबसे बड़ी बीमा कंपनी और पेंशन प्रोवाइडर के लाखों ग्राहकों को सेवा देने के लिए अपने करीब दो दशक के करार का विस्तार करते हुए, अवीवा के साथ एक नए 15-साल के करार पर हस्ताक्षर किए.

Tata Motors

टाटा मोटर्स मंगलवार को मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान वाहन कंपनी बन गयी. उसने इस मामले में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी के बाजार पूंजीकरण में उसके मूल्यांकन के अलावा डीवीआर (डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स) शेयर शामिल हैं. डीवीआर (डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स) शेयर सामान्य इक्विटी शेयरों की तरह होते हैं लेकिन इसमें मतदान अधिकार और डिविडेंड अधिकार अलग होता है.

stocks to watch Stock in News Stocks In Focus