scorecardresearch

अडानी टोटल गैस लगाएगी 1800 CNG स्‍टेशन, घर-घर पहुंचाएगी कुकिंग गैस, क्‍या है कंपनी का 8 से 10 साल का प्‍लान

Adani Group Investment Plan: अडानी टोटल गैस लिमिटेड अगले 8-10 साल में गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर खड़ा करने पर 20,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी.

Adani Group Investment Plan: अडानी टोटल गैस लिमिटेड अगले 8-10 साल में गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर खड़ा करने पर 20,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Adani Total Gas

Adani Gas Plan: अडानी गैस कंपनी अगले 7 से 10 साल में 1800 से अधिक सीएनजी स्टेशन बनाने जा रही है.

Adani Total Gas: अडानी ग्रुप और फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जीज की ज्‍वॉइंट वेंचर अडानी टोटल गैस लिमिटेड अगले 8-10 साल में गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए बुनियादी ढांचा खड़ा करने पर 20,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी. अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) की एनुअल रिपोर्ट में कहा गया है कि वाहनों के लिए सीएनजी की रिटेल बिक्री और घरों एवं उद्योगों को पाइप से गैस पहुंचाने के लिए बुनियादी ढांचे के विस्तार पर अगले 8 से 10 साल में 18,000 करोड़ रुपये से लेकर 20,000 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा.

अभी कंपनी के 460 CNG पंप

कंपनी देश के 124 जिलों में वाहनों के लिए सीएनजी की रिटेल बिक्री करने के अलावा पाइप से घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति भी करती है. देश में इसके 460 सीएनजी स्टेशन हैं और पाइप से रसोई गैस के करीब 7 लाख उपभोक्ता हैं. लेटेस्‍ट एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अतिरिक्त बुनियादी ढांचे के निर्माण पर वित्त वर्ष 2022-23 में 1150 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पराग पारिख ने कहा कि लंबी अवधि के नजरिए से हम गैस कारोबार की संभावनाओं को लेकर आशावादी हैं. कंपनी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के निर्माण और नेटवर्क के विस्तार में अधिक निवेश करने पर विचार कर रही है

10 साल में 1800 से अधिक CNG स्टेशन बनेंगे

Advertisment

उन्होंने कहा कि अपने अर्बन गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कारोबार के लिए अगले 8-10 साल में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के निर्माण के लिए हमारा लगभग 18,000-20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का इरादा है. यह हमारे ग्राहक आधार को व्यापक बनाने के साथ रेवेन्‍यू ग्रोथ को कायम रखेगा. अडानी टोटल गैस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि कंपनी की रणनीति अपने लाइसेंस वाले इलाकों में स्टील पाइपलाइन बिछाने में तेजी लाने और सीएनजी स्टेशन बढ़ाने की है. उन्होंने कहा कि कंपनी अगले सात से 10 साल में 1800 से अधिक सीएनजी स्टेशन बनाने जा रही है.

बता दें कि देश में गैस की मांग में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं, सरकार का फोकस भी स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने पर है. इस वजह से देशभर में इंडस्ट्री और लोगों की गैस की खपत में इजाफा हो रहा है. कंपनी की ओर से कहा गया कि प्रदूषण को नियंत्रित करना एक बड़ी प्राथमिकता है. क्योंकि गैस अधिक सुरक्षा, ग्राहक विश्वास और वितरण सुविधा के साथ एक पसंदीदा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत बनी हुई है.

Gas Price Adani Group Gautam Adani Cng