/financial-express-hindi/media/post_banners/jWFjzJs9X1Urx7AOWOBj.jpg)
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM 3.8% MoM बढ़कर 43.2 लाख करोड़ हो गया है. (Pixabay)
Mutual Funds Stock Investment Strategy: निफ्टी ने मई 2023 के दौरान लगातार दूसरे महीने मजबूती दिखाई और यह मंथली बेसिस पर 2.6 फीसदी बढ़कर 18534 के लेवल पर बंद हुआ था. मई 2023 के अंत तक CY23YTD की बात करें तो निफ्टी 50 ने 3.4 फीसदी रिटर्न दिया और मई के अंत तक यह अपने रिकॉर्ड हाई 18888 से 1 फीसदी नीचे बंद हुआ था. दिसंबर 2022 में इंडेक्स ने रिकॉर्ड हाई बनाया था.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने इस दौरान मंथली बेसिस पर 6.2 फीसदी और निफ्टी स्मालकैप 100 ने 5.1 फीसदी रिटर्न दिया और दोनों इंडेक्स का प्रदर्शन निफ्टी 50 से बेहतर रहा. FIIs भी मई में लगातार तीसरे महीने नेट बायर्स रहे और मई में 500 करोड़ डॉलर का निवेश किया. जबकि DIIs नेट सेलर्स रहे और 40 करोड़ डॉलर बाजार से निकाल लिए. (सोर्स: मोतीलाल ओसवाल)
FY23: सिर्फ 76 दिनों में निवेशकों की दौलत 33.82 लाख करोड़ बढ़ी, BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 292 लाख करोड़ के पार
AUM 3.8% MoM बढ़कर 43.2 लाख करोड़
बाजार की इस तेजी में डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स के लिए इक्विटी AUM (ELSS और इंडेक्स फंड्स सहित) 4.3% MoM बढ़कर 18.4 लाख ट्रिलियन हो गया. इक्विटी स्कीम सेल्स 21% MoM बढ़कर 34100 करोड़ हो गया. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM 3.8% MoM बढ़कर 43.2 लाख करोड़ हो गया है. निवेशक म्यूचुअल फंड में लगातार अपना पैसा लगा रहे हैं और SIPs 14750 करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. इसमें 7.4% MoM और 20% YoY ग्रोथ रही. फिलहाल म्यूचुअल फंड ने भी अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में कुछ बदलाव किया है. म्यूचुल फंड ने कुछ शेयरों में अपना वेटेज घटाया है, जबकि कुछ में बढ़ाया है. इस बारे में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.
लार्जकैप: टॉप 10 Buys
इंडस टॉवर्स
अडानी टोटल गैस
Tata Elxsi
HDFC लाइफ
JSW स्टील
Nykaa
Zomato
UPL
HDFC
हिंडाल्को
लार्जकैप: टॉप 10 Sells
कोटक महिंद्रा बैंक
टोरेंट फार्मा
HAL
हिंदुस्तान जिंक
मैक्रोटक डेवलपर्स
आयशर मोटर्स
LIC
Hero MotoCorp
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
पिडीलाइट इंडस्ट्रीज
मिडकैप: टॉप 10 Buys
वेदांत फैशंस
Vodafone Idea
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी
कोलगेट-पॉमोलिव (इंडिया)
आदित्य बिरला कैपिटल
Coforge
लॉरस लैब्स
रिामल एंटरप्राइजेज
IDFC फर्स्ट बैंक
PB Fintech
मिडकैप: टॉप 10 Sells
IRFC
मैक्स हेल्थकेयर
SAIL
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Sona BLW
बंधन बैंक
इंडियन होटल्स कंपनी
आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल्स
कंसाई नेरोलैक पेंट्स
टाटा केमिकल्स
स्मॉलकैप: टॉप 10 Buys
जुपिटर वैगंस
एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स
HEG
Globus Spirits
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज
JTEKT India
ग्रेफाइट इंडिया
अमारा राजा बैटरीज
Marksans Pharma
स्मॉलकैप: टॉप 10 Sells
ईजी ट्रिप प्लानर्स
Railtel
Nocil
टाइम टेक्नोप्लास्ट
Mastek
Matrimony.Com
मन्नापुरम फाइनेंस
रूट मोबाइल
GNVFC
एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स
(सोर्स: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज)