/financial-express-hindi/media/post_banners/hzdjwTYFWRGnmN7L5weF.jpg)
Adani Group: अडानी ग्रुप अपनी तीन कंपनियों के जरिए फंड जुटाने की तैयारी कर रहा है.
Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा है. मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (एमएससीआई) ने कहा है कि अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन को 31 मई से एमएससीआई इंडिया इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा. इसके बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में आज के कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है. एमएससीआई ने बताया कि उसने इंडेक्स में 3 कंपनियों को हटाने और 3 नई कंपनियों को जोड़ने का फैसला किया है. ये बदलाव 31 मई 2023 से लागू होंगे.
दोनों शेयरों में गिरावट
एमएससीआई के इस फैसले के बाद अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई पर अडानी टोटल गैस का शेयर 5 फीसदी गिरकर 812.60 रुपये पर आ गया है. जबकि अडानी ट्रांसमिशन के शेयर भी 5 फीसदी की गिरावट के साथ 871.15 रुपये पर आ गए.
MF: 30 दिन से 3 महीने की मैच्योरिटी स्कीम में निवेशक जमकर लगा रहे हैं पैसा, इक्विटी से दूरी, म्यूचुअल फंड में क्या करना चाहिए?
एमएससीआई ने बताया कि उसने इंडेक्स में 3 कंपनियों को हटाने और 3 नई कंपनियों को जोड़ने का फैसला किया है. ये बदलाव 31 मई 2023 से लागू होंगे. इंडस टावर्स को भी एमएससीआई इंडिया सूचकांक से बाहर कर दिया जाएगा. बीएसई पर इंडस टावर्स के शेयर 2.34 फीसदी गिरकर 147.90 रुपये पर आ गए. जिन कंपनियों को इंडेक्स में शामिल किया जाएगा, उनके नाम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन हैं. दुनिया भर के इक्विटी निवेशक निवेश संबंधी फैसले करने के लिए एमएससीआई वैश्विक मानक इंडेक्स का व्यापक रूप से उपयोग करते हैं.
आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई
गौरतलब है कि शुक्रवार 12 मई को सुप्रीम कोर्ट में अडानी-हिंडनबर्ग विवाद को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई भी भी होने वाली है. इस मामले में जांच के लिए मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने छह सदस्यीय समिति का गठन किया था और इस संबंध में रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने जब हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए आर्थिक और वित्तीय प्रबंधन के विशेषज्ञों समिति बनाने का आदेश दिया था तो अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने इस कदम का स्वागत किया था. इस समिति की अध्यक्षता रिटायर जज जस्टिस अभय मनोहर सप्रे
अडानी ग्रुप की फंड जुटाने की तैयारी
MSCI Global Standard Index की ओर से अडानी ग्रुप की दो कंपनियों को इंडेक्स से बाहर करने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जबकि ग्रुप अपनी तीन कंपनियों के जरिए फंड जुटाने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों Adani Enterprises, Adani Green Energy और Adani Transmission ने 5 अरब डॉलर या करीब 40,000 करोड़ रुपये फंड जुटाने का लक्ष्य तय किया है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद फंड जुटाने की दिशा में ये अडानी ग्रुप का बड़ा कदम है. इन कंपनियों के बोर्ड की अहम बैठक कल यानी 13 मई को होने वाली है.