/financial-express-hindi/media/post_banners/jkATPVhXcNgc6Lpwm7V9.webp)
अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए आज दोहरी खुशी का दिन है.
Adani Transmission becomes India's 8th most valued firm: अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए आज दोहरी खुशी का दिन है. एक तरफ वे आज दुनिया के टॉप 3 अमीरों में शामिल हुए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की कुल नेटवर्थ 137 अरब डॉलर यानी करीब 10.90 लाख करोड़ हो गई है. वहीं, दूसरी उपलब्धि यह है कि अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
8वीं सबसे मूल्यवान फर्म बनी Adani Transmission
गौतम अडानी की अगुवाई वाली पावर ट्रांसमिशन फर्म मार्केट कैप के हिसाब से 8वीं सबसे मूल्यवान फर्म बन गई है. बीएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि अडानी ट्रांसमिशन का मार्केट कैप आज बाजार बंद होने के समय 4.29 लाख करोड़ रुपये (429922.03 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया.
मार्केट कैप में इस उछाल के साथ अडानी ट्रांसमिशन, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC-429698.68 करोड़ रुपये), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC- 423743.22 लाख करोड़ रुपये), बजाज फाइनेंस (4.21 लाख करोड़ रुपये), और भारती एयरटेल (4 लाख करोड़ रुपये) से आगे निकल गई है.
इस साल अब तक 129 फीसदी चढ़ा है शेयर
पिछले एक सप्ताह में, अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत NSE निफ्टी 50 में 0.19 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में 10% से अधिक बढ़ी है. दूसरी ओर, इसी अवधि में HDFC, LIC, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल में 1-2% की गिरावट देखने को मिली है. आज मार्केट बंद होने के समय अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं, इस शेयर ने निवेशकों को पिछले एक महीने में लगभग 22 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, अडानी ट्रांसमिशन के निवेशकों को पिछले 6 महीने में 77.20 फीसदी और इस साल अब तक 129 फीसदी का भारी-भरकम मुनाफा हुआ है.
तेज बारिश या बाढ़ में किसानों की फसल हो गई खराब, सरकार करेगी भरपाई, क्या है PMFBY योजना
Adani Transmission कंपनी से जुड़ी डिटेल
अदानी ट्रांसमिशन भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट ट्रांसमिशन कंपनी है, जिसका संचयी ट्रांसमिशन नेटवर्क लगभग 18,795 सर्किट किमी (सीकेएम) है, जिसमें से लगभग 14,651 सीकेएम ऑपरेशनल है और लगभग 4,064 सीकेएम कंस्ट्रक्शन के अलग-अलग चरणों में है. अदानी समूह की फर्म मुंबई और मुंद्रा एसईजेड के 1.2 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करने वाला एक डिस्ट्रिब्युशन बिजनेस भी संचालित करती है. ट्रांसमिशन कंपनी ने 1.4% हिस्सेदारी के लिए इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) के साथ 3,850 करोड़ रुपये का प्राइमरी इक्विटी ट्रांजेक्शन पूरा कर लिया है.
(Article: Harshita Tyagi)