/financial-express-hindi/media/post_banners/b5L4USHygvubdCro50kn.jpg)
हर छह महीने पर एफटीसीई इंडेक्स को रीबैलेंस किया जाता है और इसे कल 17 सितंबर को किया जाएगा. इसका सबसे अधिक फायदा अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), हटसन एग्रो प्रॉडक्ट (Hatsun Agro Product) और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) को सबसे अधिक फायदा मिलने की उम्मीद है यानी कि सबसे अधिक फंड इनफ्लो इनमें हो सकता है. एडेलवेइस अल्टरनेटिव रिसर्च के एक नोट में अभिलाष पगरिया ने लिखा है कि अडाणी ट्रांसमिशन में 11.6 करोड़ डॉलर (850 करोड़ रुपये) और हटसन एग्रो में 11 करोड़ डॉलर (808 करोड़ रुपये) का इनफ्लो हो सकता है.
FTSE (फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज) रसेल लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप से की एक सब्सिडियरी है जो एक्सचेंजों को मेंटेन करती है. यह एक साल में दो बार इंडेक्स को रीबैलेंस करती है. इसके तहत एफटीसीई के कांस्टिटुएंट्स के वेट को विभिन्न पैरामीटर्स पर पिछले कुछ महीनों में उनके प्रदर्शन के आधार पर बदला जाता है.
इन स्टॉक्स में दिख सकता है इनफ्लो
- Adani Transmission: गौतम अडाणी (Gautam Adani) समूह की इस कंपनी में 11.6 करोड़ डॉलर (850 करोड़ रुपये) का इनफ्लो दिख सकता है. हालांकि अडाणी ट्रांसमिशन एफटीसीई ऑल वर्ल्ड इंडेक्स या इंडिया इंडेक्स का हिस्सा नहीं है. इस हफ्ते अब तक अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर 10 फीसदी मजबूत हुए हैं और अब इसके भाव 1971 रुपये पर पहुंच गए हैं.
- HDFC Life Insurance: इस स्टॉक में एफटीसीई छमाही रीबैलेंस के चलते 5.5 करोड़ डॉलर (404 करोड़ रुपये) का इनफ्लो दिख सकता है. यह स्टॉक 0.01 फीसदी के वेटेज के साथ एफटीसीई ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स का हिस्सा है और 0.63 फीसदी वेटेज के साथ इंडिया इंडेक्स का हिस्सा है. इस हफ्ते एचडीएफसी लाइफ के भाव 2 फीसदी की उछाल के साथ 749 रुपये के भाव पर पहुंच चुके हैं.
- Max Financial Services: एडेलवेइस अल्टरनेटिव रिसर्च के मुताबिक इस स्टॉक में 3.7 करोड़ डॉलर का इनफ्लो दिख सकता है. इस हफ्ते इसके शेयर भाव 2.4 फीसदी तक मजबूत हुए हैं.
- Hatsun Agro Product: इस स्टॉक में 11 करोड़ रुपये का इनफ्लो हो सकता है. हालांकि अडाणी ट्रांसमिशन की तरह यह स्टॉक भी एफटीएसई ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स या इंडिया इंडेक्स का हिस्सा नहीं है. इसके शेयर इस हफ्ते 10 फीसदी तक मजबूत हुए हैं.
- अन्य: इन सबके अलावा एफटीसीई छमाही रीबैलेंस के चलते मैक्स हेल्थकेयर में 3.7 करोड़ डॉलर, लौरस लैब में 3.6 करोड़ डॉलर, आरती इंडस्ट्रीज में 3.4 करोड़ डॉलर, कार्बोरनडम यूनिवर्सल में 3 करोड़ डॉलर, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स में 2.2 करोड़ डॉलर, एल्किल एमीन्स केमिकल्स में 2.1 करोड़ डॉलर, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज में 2.1 करोड़ डॉलर और एस्टर डीएम में 2 करोड़ डॉलर का इनफ्लो दिख सकता है.
अमेरिकी इंडेक्स में भी रीबैलेंस होगा कल
एफटीसीई छमाही रीबैलेंस के अलावा कल शुक्रवार 17 सितंबर को अमेरिकी के विजडमट्री इंडिया अर्निंग्स इंडेक्स में भी सालाना रीकांस्टीट्यूशन यानी पुनर्गठन होगा. इंडिया ऑयल, वेदांता, जिंदल स्टील एंड पॉवर और इंफोऐज में इनफ्लो होने का अनुमान है. इन स्टॉक्स में 1.92 करोड़ डॉलर तक का इनफ्लो हो सकता है. इसके अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत पेट्रोलियम, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का वेटेज बढ़ सकता है. इसके विपरीत एडेलवेइस अल्टरनेटिव रिसर्च के मुताबिक एचडीएफसी, इंफोसिस, टीसीएस, हिंडालको, गेल और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के वेटेज में गिरावट आ सकती है.
(आर्टिकल: क्षितिज भार्गव)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us