/financial-express-hindi/media/post_banners/kqQIbJqcWjwzyBKmZlTI.jpg)
अडाणी ट्रांसमिशन ने कहा कि मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट चार गुना से ज्यादा बढ़कर 256.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
अडाणी ट्रांसमिशन ने गुरुवार को कहा कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटिड नेट प्रॉफिट चार गुना से ज्यादा बढ़कर 256.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में बताया कि एक साल पहले की अवधि में उसे 58.97 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. कंपनी की कुल आय मार्च तिमाही में 2,875.60 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 3,317.51 करोड़ रुपये थी.
2020-21 में कंपनी का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 1,289.57 करोड़ रुपये रहा, जो 2019-20 में 706.49 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय 2020-21 में 10,458.93 करोड़ रुपये रही, जो 2019-20 में 11,681.29 करोड़ रुपये रही.
अडाणी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडाणी ने कहा कि पावर और ट्रांसमिशन सेक्टर में पिछले दो दशकों के दौरान बेहतरीन प्रगति हुई है. आज सरकार की मुहिम जैसे सौभाग्य और रिन्यूएबल पर जोर ने बिजली के एक्सेस का पर्याप्त विस्तार कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगले दो दशकों में सेक्टर में नए अवसरों के आने की उम्मीद है, जो महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में रिकवरी और सकारात्मक निवेश आउटलुक पर आधारित है.
अडाणी पावर को 13.13 करोड़ का मुनाफा
वहीं, अडाणी पावर को मार्च 2021 तिमाही में 13.13 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटिड नेट प्रॉफिट हुआ है. इसकी मुख्य वजह ज्यादा राजस्व है. एक बीएसई फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी को 31 मार्च 2020 को खत्म तिमाही में 1,312.86 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटिड नेट लॉस हुआ था.
Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की बढ़ी चमक, दिल्ली में इस महंगे भाव पर बिका गोल्ड
कंपनी की कुल आय तिमाही में बढ़कर 6,902.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 6,327.57 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष (2020-21) के लिए कंपनी का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 1,269.98 करोड़ रुपये पर रहा है. कंपनी को 2019-20 में 2,274.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. 2020-21 में कंपनी की कुल आय 28,149,68 रुपये पर रही, जो 2019-20 में 27,841.81 करोड़ रुपये थी.