/financial-express-hindi/media/post_banners/KYrY2eQLdaaipGr6CzXl.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 29 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Transmission, Adani Green Energy, SBI Life, Infosys, SBI, Jindal Steel, ICICI Lombard, Canara Bank, Asian Paints, Sun Pharma, Happiest Minds, Emami, Saregama India, Godrej Agrovet, Piramal Pharma, YES Bank, Navin Fluorine, Dr Reddy’s Lab, NLC India, Uno Minda जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Adani Green Energy
अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने गौतम अडानी ग्रुप की दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. नियामकीय सूचना में आईएचसी ने कहा कि उसने एक खरीदार के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन में अपना एफडीआई निवेश बेचने को लेकर पक्का समझौता किया है. हालांकि, आईएचसी ने खरीदार के नाम का खुलासा नहीं किया है. आईएचसी ने अप्रैल, 2022 में अडानी ग्रीन एनर्जी और बिजली कंपनी अडानी ट्रांसमिशन में 50-50 करोड़ डॉलर और समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में एक अरब डॉलर का निवेश किया था.
SBI Life Insurance Company
जीवन बीमा कंपनी को 1 अक्टूबर से प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में अमित झिंगरन की नियुक्ति के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. जीवन बीमा कंपनी के वर्तमान प्रबंध निदेशक और सीईओ, महेश कुमार शर्मा को एसबीआई, कॉरपोरेट सेंटर में उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
Infosys
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी को अक्टूबर 2021 से नवंबर 2021 के बीच की अवधि के लिए निर्यात आय के फॉरेन इनवार्ड रेमिटेंस की गैर-प्राप्ति के कारण 11 लाख रुपये से अधिक के ब्याज और जुर्माने के साथ 26.5 लाख रुपये का IGST डिमांड ऑर्डर नोटिस प्राप्त हुआ है. कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा.
Jindal Steel And Power
कोकिंग कोयले की दरों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण भारत में स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. उद्योग जगत से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) के प्रबंध निदेशक बिमलेंद्र झा ने कहा कि कोकिंग कोयले की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, जो वर्तमान में भारत में 341 अमेरिकी डॉलर प्रति टन सीएफआर (लागत व माल ढुलाई) पर कारोबार कर रही हैं. जून-जुलाई 2023 में यह 230 अमेरिकी डॉलर प्रति टन थी.
ICICI Lombard
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की जांच एजेंसी डीजीजीआई ने जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच कुछ आपूर्ति में कर का भुगतान नहीं करने पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को 1,728 करोड़ रुपये का ‘डिमांड नोटिस’ भेजा है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की पुणे इकाई ने 17,28,86,10,803 रुपये के ‘टैक्स डिमांड’ का आरोप लगाते हुए 27 सितंबर को उसे कारण बताओ सह ‘डिमांड नोटिस’ जारी किया.
Canara Bank
केनरा बैंक ने अपने पहले दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा बांड जारी कर 7.54 फीसदी सालाना की कूपन दर पर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक की ओर से जारी एक बयान के अनुसार 14,180 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियों के साथ इसको निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. 1000 करोड़ रुपये के निर्गम मूल्य के साथ इसमें 4000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प शामिल है. केयर रेटिंग्स लिमिटेड और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च लिमिटेड द्वारा बैंक के दीर्घकालिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड को ‘एएए/स्थिर’ रेटिंग दी गई है.