scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे अडानी ग्रुप स्‍टॉक, LIC, Zomato, RBL Bank, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे अडानी ग्रुप स्‍टॉक, LIC, Zomato, RBL Bank, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Adani Wilmar, Adani Power, NHPC, Hindalco, LIC, Zomato, RBL Bank, Indian Bank, Adani Total Gas, Larsen & Toubro, Uno Minda, Trent, Oberoi Realty, Cummins India, Hindustan Petroleum, Lupin, Aurobindo Pharma, Force Motors, GIC, HAL, IRCTC, MRF, Natco Pharma, Page Industries, Pfizer, Suzlon Energy, Ujjivan Financial Services, Voltas जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Hindalco, LIC, Zomato

आज यानी 9 फरवरी को Hindalco और LIC अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रहे हें. इनके अलावा Hindustan Petroleum, Lupin, Zomato, Adani Total Gas, Aurobindo Pharma, Devyani International, Force Motors, GIC, HAL, IRCTC, MRF, Natco Pharma, Page Industries, Pfizer, Suzlon Energy, Ujjivan Financial Services और Voltas के भी नतीजे आएंगे.

Adani Wilmar

Advertisment

Adani Wilmar का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 16 फीसदी बढ़कर 246 करोड़ रुपये रहा है. आमदनी बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 211.41 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस दौरान कुल आय बढ़कर 15,515.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,398.08 करोड़ रुपये थी. मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में कंपनी का मुनाफा घटकर 488.51 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 569.45 करोड़ रुपये रहा था.

Adani Power

Adani Power का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 96 फीसदी घटकर 8.77 करोड़ रुपये रहा है. खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 218.49 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था. इस दौरान कुल खर्च पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5,389.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,078.31 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी की बिक्री 11.8 अरब यूनिट रही.

NHPC

NHPC का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 12.59 फीसदी घटकर 776 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 887.76 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,691.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,373.72 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 1,259.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,303.06 करोड़ रुपये हो गया.

RBL Bank

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल 21 फरवरी से 3 साल के लिए राजीव आहूजा को RBL Bank के कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. राजीव आहूजा को बैंक के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के रूप में नामित किया जाएगा.

Indian Bank

Indian Bank ने सभी लोन पर रेपो बेंचमार्क दर को 25 बेसिस प्‍वॉइंट से रिवाइज किया है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति द्वारा 25 बीपीएस की रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक ने यह निर्णय लिया है.

Indian Bank Rbl Zomato Adani Group Lic Stocks In Focus