scorecardresearch

Adani Wilmar IPO: बाजार की भारी उठापठक में लिस्टिंग पर नजर, क्या निवेशकों को मिलेगा मुनाफा या होगा बड़ा नुकसान

Adani Wilmar का स्टॉक 8 फरवरी को लिस्ट होगा. इस इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. ओवरऑल यह इश्यू 17.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ग्रे मार्केट में भी शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

Adani Wilmar का स्टॉक 8 फरवरी को लिस्ट होगा. इस इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. ओवरऑल यह इश्यू 17.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ग्रे मार्केट में भी शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Adani Wilmar IPO: बाजार की भारी उठापठक में लिस्टिंग पर नजर, क्या निवेशकों को मिलेगा मुनाफा या होगा बड़ा नुकसान

बाजार का उठा पठक के बीच Adani Wilmar के शेयर की 8 फरवरी को होगी लिस्टिंग. (image: pixabay)

Adani Wilmar IPO Listing Expectations: एडिबल ऑयल और दूसरे फूड प्रोडक्ट बनाने वाली अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का स्टॉक 8 फरवरी यानी मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट होना है. इस इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. ओवरऑल यह इश्यू 17.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ग्रे मार्केट में भी शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. लेकिन निवेशकों की चिंता इस बात की है कि बाजार में जिस तरह से उठापठक चल रही है, ऐसी बिकवाली में Adani Wilmar की लिस्टिंग कमजोर हो सकती है या लिस्टिंग गेन घट सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि अपने सेक्टर में कंपनी का आईपीओ आकर्षक वैल्युएशन पर है. कंपनी का ग्रोथ रेट भी बेहतर है. ऐसे में लंबी अवधि में यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है. लिसिटंग की बात करें तो यह 10 से 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

दिला सकता है लिस्टिंग गेन

Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि Adani Wilmar के IPO को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. ब्रॉन्डेड एडिबल आयल और पैकेज्ड फूड सेग्मेंट में कंपनी लीडिंग पोजिशन पर है. जहां तब IPO की बात है, कंपनी ने वैल्युएशन पियर्स कंपनियों की तुलना में सस्ता रखा है. FY21 की अर्निंग देखें तो IPO अभी 36 के पीई मल्टीपल पर है. करंट मार्केट सिनैरियो की बात करें तो बाजार में बिकवाली है. लेकिन GMP पर ट्रेंड देखें तो उम्मीद है कि Adani Wilmar का शेयर बाजार में 10-15 फीसदी लिस्टिंग गेंस दिला सकता है. करंट GMP 24 रुपये है, जिससे लग रहा है कि स्टॉक 254 रुपये के आस पास लिस्ट हो सकता है. यह इश्यू प्राइस से 10 फीसदी ज्यादा है.

लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर

Advertisment

Swastika Investmart Ltd के सीनियर एनालिस्ट आयुश अग्रवाल का कहना है कि Adani Wilmar बाजार में लिस्ट होने वाली अडानी ग्रुप की 7वीं कंपनी होगी. यह कंपनी FMCG सेक्टर में खुद को पहले से पहचान दिला चुकी है. ब्रॉन्डेड एडिबल आयल में कंपनी मार्केट लीडर की तरह है. IPO अभी P/BV of 7x के प्राइस पर है. वहीं 36 के मल्टीपल पीई पर है. यह इस सेक्टर की दूसरी कंपनियों के वैल्युएशन से आकर्षक है. कंपनी ने पिछले 5 साल में मजबूत ग्रोथ भी दिखाई है. ऐसे में अगर आपको शेयर मिला है तो लंबी अवधि में इसमें बने रहने की सलाह है.

निवेशकों का कैसा मिला था रिस्पांस

Adani Wilmar ने IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा था. यह हिस्सा ओवरआल 5.73 गुना भरा है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी रिजर्व था और यह हिस्सा 56.30 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा था और यह 3.92 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 0.51 गुना और शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 33.33 गुना भरा है. ओवरऑल यह इश्यू 17.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

Stock Market Fmcg Investment Portfolio Ipo