scorecardresearch

Adani Wilmar IPO: ग्रे मार्केट में प्रीमियम घटा, क्या निवेशकों को मिलेगा लिस्टिंग गेन का फायदा, समझें संकेत

Adani Wilmar 2 दिन की बीडिंग के बाद ग्रे मार्केट में शेयर 40 रुपये प्रीमियम पर है. बाजार के निगेटिव सेंटीमेंट के बीच ग्रे मार्केट में प्रीमियम घटा है, लेकिन कंपनी का स्टॉक इश्यू प्राइस की तुलना में बढ़त पर लिस्ट हो सकता है.

Adani Wilmar 2 दिन की बीडिंग के बाद ग्रे मार्केट में शेयर 40 रुपये प्रीमियम पर है. बाजार के निगेटिव सेंटीमेंट के बीच ग्रे मार्केट में प्रीमियम घटा है, लेकिन कंपनी का स्टॉक इश्यू प्राइस की तुलना में बढ़त पर लिस्ट हो सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Adani Wilmar IPO: ग्रे मार्केट में प्रीमियम घटा, क्या निवेशकों को मिलेगा लिस्टिंग गेन का फायदा, समझें संकेत

Adani Wilmar के IPO में 31 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है.

Adani Wilmar IPO GMP Rate: एडिबल ऑयल और दूसरे फूड प्रोडक्ट बनाने वाली अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का IPO बिडिंग के 2 दिनों में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. इश्यू के दूसरे दिन यानी 28 जनवरी तक यह 1.13 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. इसका रिटेल हिस्सा 1.85 गुना भरा है. Adani Wilmar के IPO में 31 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है. 2 दिन की बीडिंग के बाद ग्रे मार्केट में शेयर 40 रुपये प्रीमियम पर है. बाजार के निगेटिव सेंटीमेंट के बीच ग्रे मार्केट में प्रीमियम घटा है, लेकिन कंपनी का स्टॉक इश्यू प्राइस की तुलना में बढ़त पर लिस्ट हो सकता है.

प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग

ग्रे मार्केट की बात करें तो अडानी विल्मर का शेयर अभी ग्रे मार्केट में 40 रुपये प्रीमियम पर है. यह गुरूवार को 65 रुपये और शुक्रवार को 45 से 47 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर था. यानी ग्रे मार्केट में भी शेयर का भाव घटा है. हालांकि बाजार के निगेटिव सेंटिमेंट के बावजूद इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 से 47 रुपये के आसपास टिके रहने में कामयाब रहा है. इससे संकेत मिल रहा है कि आईपीओ की लिस्टिंग 15 से 20 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है.

Advertisment

31 जनवरी तक निवेश का मौका

Adani Wilmar का आईपीओ 27 जनवरी 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इसमें 31 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है. यह साल 2022 का दूसरा IPO है और कंपनी का अपने IPO के जरिए 3600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

कौन सा हिस्सा कितना भरा

Adani Wilmar ने IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा है. यह हिस्सा दूसरे दिन तक 0.39 गुना भरा था. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी रिजर्व है और यह हिस्सा 0.88 गुना भरा था. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा है और यह 1.88 गुना भरा था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 0.18 गुना और शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.87 गुना भरा है. ओवरऑल यह इश्यू 1.13 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

निवेश पर सलाह

Swastika Investmart Ltd. के सीनियर एनालिस्ट आयुश अग्रवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के रेवेन्यू का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है. इसने FMCG सेक्टर में अपने को बेहतर तरीके से स्थापित किया है. एडिबल आयल और पैकेज्ड फूड में कंपनी लीडिंग पोजिशन पर है. IPO का वैल्युएशन बेहतर दिख रहा है. इसे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म दोनों लिहाज से सब्सक्राइब किया जा सकता है.

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि एडिबल ऑयल और दूसरे फूड प्रोडक्ट के मामले में कंपनी की बाजार में स्थिति मजबूत है. रॉ मटेरियल सोर्सिंग में कंपनी की बाजार में लीडिंग पोजिशन है. मैन्युफैक्चरिंग कैपेलिटी मजबूत है. वैल्यूएशन पियर्स की तुलना में बेहतर नजर आ रहा है,

(Disclaimer: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Edible Oil Ipo Stock Market Sebi Adani Group