/financial-express-hindi/media/post_banners/sJ6GUTGOAU8ttKjt7cIR.jpg)
Adani Wilmar: अडानी विल्मर का चौथी तिमाही का मुनाफा (PAT) 60 फीसदी घटकर 93.61 करोड़ रुपये रहा है.
Adani Wilmar Q4FY23 Results Update: अडानी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के लिए वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही दबाव वाली साबित हुई है. अडानी विल्मर का चौथी तिमाही का मुनाफा (PAT) 60 फीसदी घटकर 93.61 करोड़ रुपये रहा है. एडिबल आयल सेक्टर की प्रमुख कंपनी अडानी विल्मर का मुनाफा एक साल पहले की समान तिमाही में 234.29 करोड़ रुपये रहा था. मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी घट गया है.
आय 7 फीसदी घटकर 13,945 करोड़
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 7 फीसदी घटकर 13,945.02 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 14,979.83 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में अडानी विल्मर का मुनाफा 803.73 करोड़ रुपये से घटकर 582.12 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 58,446.16 करोड़ रुपये हो गई. 2021-22 में यह आंकड़ा 54,327.16 करोड़ रुपये था.
एडिबल आयल वॉल्यूम में इजाफा
अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है. इसके अलावा कंपनी चावल और चीनी जैसे अन्य खाद्य उत्पाद भी बेचती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 5 मिलियन मीट्रिक टन का सेल्स किया. फूड सेग्मेंट में रेवेन्यू 2 साल में डबल हो गया है. यह वित्त वर्ष के अंत में 4,000 करोड़ पर बंद हुआ है. व्हीट फ्लावर और राइस बिजनेस से आने वाला रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया. एडिबल आयल में पूरे वित्त वर्ष में वॉल्यूम में 8 फीसदी इजाफा हुआ है. ओवरआल सेग्मेंट वॉल्यूम सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़ा है.
कारोबार 55,000 करोड़ रुपये पर
इससे पहले अपने क्वार्टली अपडेट में, अडानी विल्मर ने कहा था कि वित्त वर्ष 2023 में इसका कारोबार 55,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, क्योंकि इसका वॉल्यूम साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी से अधिक हो गया. अडानी ग्रुप की फर्म ने फूड और एफएमसीजी सेग्मेंट में वित्त वर्ष 2023 के लिए रेवेन्यू में 55 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
इस साल शेयर 34 फीसदी टूटा
इस साल की बात करें तो अडानी विल्म का शेयर 34 फीसदी टूटकर 398 रुपये पर आ गया है. हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद शेयर में भारी गिरावट रही है. यह अपने हाई 842 रुपये से टूटकर बीते दिनों 327 रुपये पर आ गया था, जो इसका रिकॉर्ड लो है. हालांकि अब लो से कुछ रिकवरी के बाद यह 400 रुपये के आस पास पहुंच गया है. पिछले साल फरवरी में यह शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था.