scorecardresearch

Adani Wilmar के स्टॉक में 10% का लगा अपर सर्किट, 25% टूटने के बाद लौटी रौनक, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Adani Wilmar के शेयरों में आज फिर रौनक लौट आई है. पिछले दिनों रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी गिरावट के बाद आज शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.

Adani Wilmar के शेयरों में आज फिर रौनक लौट आई है. पिछले दिनों रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी गिरावट के बाद आज शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.

author-image
FE Online
New Update
Adani Wilmar के स्टॉक में 10% का लगा अपर सर्किट, 25% टूटने के बाद लौटी रौनक, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Adani Wilmar का शेयर 10 फीसदी मजबूत होकर 346 रुपये पर पहुंच गया. (image: pixabay)

Adani Wilmar Latest Stock Price: अडानी ग्रुप की ब्रॉन्डेड एडिबल ऑयल और पैकेज्ड फूड बनाने वाली कंपनी Adani Wilmar के शेयरों में आज फिर रौनक लौट आई है. पिछले दिनों रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी गिरावट के बाद आज शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. Adani Wilmar का शेयर 10 फीसदी मजबूत होकर 346 रुपये पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 314 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. यह शेयर 8 फरवरी को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. कंपनी के दिसंबर तिमाही का मुनाफा भी बेहतर रहा है.

रिकॉर्ड हाई से आई थी बिकवाली

Adani Wilmar का स्टॉक शेयर बाजार में 8 फरवरी 2022 को लिस्ट हुआ था. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 230 रुपये था, जबकि शेयर 274 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था. वहीं लिस्ट होने के बाद यह स्टॉक एक्सजेंस पर 420 रुपये के हाई तक पहुंचा. यानी इश्यू प्राइस की तुलना में शेयर में 82 फीसदी से ज्यादा तेजी आई. हालांकि इसके बाद शेयर रिकॉर्ड हाई से 45 फीसदी टूटकर 227 रुपये के भाव तक कमजोर भी हुआ. मंगलवार को यह 314 रुपये पर बंद हुआ था, जो रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी कम है. फिलहाल अभी यह 346 रुपये के भाव पर पहुंच गया है.

दिसंबर तिमाही में मुनाफा बढ़ा

Advertisment

Adani Wilmar के लिए दिसंबर तिमाही बेहतर रही है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 66 फीसदी बढ़कर 211 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 127.39 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 10,238.23 करोड़ से बढ़कर 14,405.82 करोड़ रुपये रहा है. Adani Wilmar एक एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी है.

Adani Wilmar अहमदाबाद की अडानी एंटरप्राइजेज और सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल की ज्वॉइंट वेंचर है, जिसमें दोनों ही ग्रुप की आधी-आधी हिस्सेदारी है. यह एक एफएमसीजी फूड कंपनी है जो खाने का तेल, गेहूं का आटा, चावल, दाल और चीनी जैसी रसोई के सामानों की बिक्री करती है. एडिबल ऑयल और दूसरे फूड प्रोडक्ट के मामले में कंपनी की बाजार में स्थिति मजबूत है. रॉ मटेरियल सोर्सिंग में कंपनी की बाजार में लीडिंग पोजिशन है.

Fmcg Adani Group Stock Market Investment Edible Oil