scorecardresearch

IPO 2022: इस साल आईपीओ ने 180% तक दिया रिटर्न, Adani Wilmar बेस्‍ट परफॉर्मर, LIC समेत 9 में डूबे पैसे

IPO Performance: इस साल जिन कंपनियों की लिस्टिंग हुई है, उनमें से 70 फीसदी से ज्‍यादा ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 7 ने 50 से 180% तक रिटर्न दिया.

IPO Performance: इस साल जिन कंपनियों की लिस्टिंग हुई है, उनमें से 70 फीसदी से ज्‍यादा ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 7 ने 50 से 180% तक रिटर्न दिया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IPO 2022: इस साल आईपीओ ने 180% तक दिया रिटर्न, Adani Wilmar बेस्‍ट परफॉर्मर, LIC समेत 9 में डूबे पैसे

IPO Market: आईपीओ मार्केट के लिहाज से साल 2022 निवेशकों के लिए बेहतर रहा है.

IPO Market Best Performers of 2022: आईपीओ मार्केट के लिहाज से साल 2022 बेहतर रहा है. साल के दूसरी छमाही में प्राइमरी मार्केट में जमकर हलचल रही और एक के बाद एक कंपनियां बाजार में लिस्‍ट हुई हैं. फिलहाल इस साल अबतक मेनबोर्ड पर 31 कंपनियों की लिस्टिंग हो चुकी है. वहीं 5 और लिस्‍ट होने की कतार में हैं. जिन IPO की लिस्टिंग हुई है, उनमें से 70 फीसदी से ज्‍यादा ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 7 आईपीओ ऐसे रहे, जिनमें 50 से 180 फीसदी तक रिटर्न मिला. जबकि 4 इश्‍यू में 100 फीसदी से ज्‍यादा. वहीं 9 इश्‍यू ऐसे रहे, जिनमें निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा.

Stock Market Outlook: 1 साल में निफ्टी तोड़ सकता है 21200 का लेवल, 2023 में ये 6 शेयरों कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

4 IPO में 100% से ज्‍यादा रिटर्न

Advertisment

इस साल कुल 4 आईपीओ ऐसे रहे हैं, जिनमें पैसा लगाने वाले निवेशकों की दौलत डबल से ट्रिपल हो गई. इनमें 100 फीसदी से 180 फीसदी रिटर्न मिला है.

Adani Wilmar इस मामले में नंबर 1 पर है. शेयर की लिस्टिंग 8 फरवरी 2022 को हुई थी. इश्‍यू प्राइस 230 रुपये था, जबकि इसमें 274 रुपये पर ट्रेडिंग शुरू हुई. लिस्टिंग डे पर यह 265 रुपये पर बंद हुआ यानी 15.3 फीसदी प्रीमियम के साथ. अभी शेयर 646 रुपये के भाव पर है. इसमें इश्‍यू प्राइस की तुलना में 180.65 फीसदी रिटर्न मिल चुका है.

Venus Pipes के शेयरों की लिस्टिंग 24 मई 2022 को हुई थी. यह इश्‍यू प्राइस 326 रुपये के मुकाबले 352 रुपये पर लिस्‍ट हुआ था. अभी शेयर 742 रुपये के भाव पर है. यानी इश्‍यू प्राइस से 128 फीसदी प्रीमियम पर.

Hariom Pipe का शेयर 13 अप्रैल 2022 को लिस्‍ट हुआ था. यह इश्‍यू प्राइस 153 रुपये की तुलना में 214 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर 47 फीसदी की तेजी के साथ 225 रुपये पर बंद हुआ. अभी शेयर का भाव 345 रुपये है यानी इसमें 126 फीसदी रिटर्न मिला है.

Veranda Learn में भी निवेशकों को 110 फीसदी रिटर्न मिला है. यह शेयर 11 अप्रैल 2022 को 137 रुपये इश्‍यू प्राइस की तुलना में 171 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. जबकि अभी शेयर का भाव 287 रुपये है.

इसके अलावा Ruchi Soya Industries ने भी 89 फीसदी, Vedant Fashions ने 54 फीसदी और Prudent Advisor ने 59 फीसदी रिटर्न मिला है.

PolicyBazaar का शेयर दे सकता है 100% रिटर्न, IPO से आधी कीमत पर कर रहा है ट्रेड

9 IPO में निगेटिव रिटर्न

LIC India का शेयर आईपीओ की कीमत से 27 फीसदी नीचे है. Uma Exports का शेयर भी आईपीओ प्राइस से 26 फीसदी नीचे है. INOXGREEN के शेयर ने भी आईपीओ प्राइस की तुलना में 18 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. TMB का शेयर इश्‍यू प्राइस से 2.5 फीसदी नीचे है. AGS Transact का शेयर इश्‍यू प्राइस से 60 फीसदी नीचे है. Delhivery का शेयर आईपीओ की कीमत से 27 फीसदी नीचे है.

12 दिसंबर 2022 को लिस्‍ट होने वाले Uniparts India का शेयर अभी इश्‍यू प्राइस से 1 फीसदी नीचे है. Dharmaj Crop के शेयर में भी आईपीओ प्राइस से 4 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. RUSTOMJEE के शेयर ने भी इश्‍यू प्राइस से करीब 5 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है.

इनमें भी पॉजिटिव रिटर्न

Kaynes Tech ने 22 फीसदी, Five-Star Busin ने 31 फीसदी, Archean Chem ने 25 फीसदी, Bikaji Foods ने 29 फीसदी, Global Health ने 33 फीसदी, Fusion Micro ने 8 फीसदी, Electronics Mar ने 46 फीसदी, Harsha Engineer ने 18 फीसदी, Dreamfolks Serv ने 16 फीसदी, Syrma SGS ने 31 फीसदी, Aether Ind ने 38 फीसदी, eMudhra ने 21 फीसदी, Ethos View ने 17 फीसदी, Rainbow Child ने 39 फीसदी और Campus Active ने 47 फीसदी रिटर्न दिया है.

Lic Ipo Adani Wilmar Ruchi Soya Industries Ipo