scorecardresearch

Adani Wilmar का शेयर बना 'रिटर्न मशीन', 3 महीने के अंदर 200% रिटर्न, M-Cap 1 लाख करोड़ के पार, क्या करें निवेशक

Adani Wilmar अडानी ग्रुप की 7वीं कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ या इससे ज्यादा हो गया है. शेयर ने इश्यू प्राइस की तुलना में 3 महीने के अंदर 3 गुना रिटर्न दिया है.

Adani Wilmar अडानी ग्रुप की 7वीं कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ या इससे ज्यादा हो गया है. शेयर ने इश्यू प्राइस की तुलना में 3 महीने के अंदर 3 गुना रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Adani Wilmar, Adani Wilmar Share Price

Adani Wilmar MCap: अडानी ग्रुप कंपनी Adani Wilmar का शेयर आज अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. (reuters)

Adani Wilmar Stock Price: अडानी ग्रुप कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर आज अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. आज शेयर में 5 फीसदी तेजी रही और यह 803 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ के पार चला गया है. यह अडानी ग्रुप की 7वीं कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ या इससे ज्यादा हो गया है. सोमवार 25 अप्रैल के कारोबार में अडानी पावर ने यह मुकाम हासिल किया था. Adani Wilmar के शेयर ने इस साल यानी 4 महीने से भी कम समय में 200 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. फिलहाल एक्सपर्ट की इस शेयर में सतर्क रहकर ट्रेड करने की सलाह है.

शेयर में क्यों आ रही तेजी, क्या करें निवेशक?

Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि यूक्रेन युद्ध ने दुनिया भर में कमोडिटी की कीमतों में आग लगा दी है. यूक्रेन सूरजमुखी जैसे तिलहन का सबसे बड़ा निर्यातक है. वहीं सोयाबीन के बीज ने भी खाद्य तेल की कीमतों को तेज किया है. इंडोनेशियाई पाम तेल निर्यात प्रतिबंध और मलेशियाई निर्यात पर टैक्स से आयल सप्लाई को लेकर चुनौतियां बढ़ी हैं. इस पूरी समस्या के चलते भारत में खाद्य तेल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई है. इससे Adani Wilmar जैसी खाद्य तेल कंपनियों को फायदा हुआ है. माना जा रहा है कि इससे कंपनी के मुनाफे में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. इस वजह से शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ है. इस स्थिति में कंपनी के ओवरआल मार्जिन में भी सुधार होगा. इन्हीं सबके चलते आज कंपनी का मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ के पार चला गया है. हालांकि, निवेशकों को शेयर में सतर्क रहकर ट्रेड करने की सलाह है, क्योंकि शेयर अपने फंडामेंटल से बहुत आगे निकल गया है.

इसी साल बाजार में हुआ था लिस्ट

Advertisment

ब्रॉन्डेड एडिबल ऑयल और पैकेज्ड फूड बनाने वाली कंपनी Adani Wilmar की शेयर बाजार में लिस्टिंग इस साल 8 फरवरी को हुई थी. Adani Wilmar ने इश्यू के लिए स्टॉक प्राइस 230 रुपये तय किया था, जबकि BSE पर स्टॉक 221 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. लेकिन बाद में इसमें तेजी आती गई. आज यह शेयर 803 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. यानी इश्यू प्राइस की तुलना में इसमें करीब 250 फीसदी की तेजी आ चुकी है. यह बाजार में लिस्ट होने वाली अडानी ग्रुप की 7वीं कंपनी थी. कंपनी आज 1 लाख करोड़ मार्केट कैप क्लब में शामिल हो गई है.

शानदार रही थी दिसंबर तिमाही

वित्त वर्ष 2022 की दिसंबर तिमाही में Adani Wilmar का मुनाफा सालाना आधार पर 66 फीसदी बढ़कर 211 करोड़ रुपये रहा था. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 127 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं कंपनी का आपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू 40 फीसदी बढ़कर 14,379 करोड़ रुपये रहा. एडिबल आयल सेग्मेंट में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8647 करोड़ से बढ़कर 12118 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ 9 फीसदी रहा तो फूड एंड एफएमसीजील सेग्मेंट में रेवेन्यू 46 फीसदी बढ़कर 704 करोड़ रुपये हो गया था. इस दौरान एडिबल आयल मार्केट शेयर में 9 bps का इजाफा हुआ.

(Disclaimer: स्टॉक पर विचार और सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Gautam Adani Edible Oil Ipo Fmcg Adani Group