scorecardresearch

Adani Wilmar रिकॉर्ड हाई से 22% फिसला, 4 गुना रिटर्न देने के बाद टूट रहा है शेयर, क्या खत्म हुई रैली?

पिछले 4 दिनों में Adani Wilmar का शेयर 22 फीसदी टूट चुका है. जबकि इसके पहले शेयर में 3 महीने से कम समय में इश्यू प्राइस की तुलना में 282 फीसदी रिटर्न मिल चुका था.

पिछले 4 दिनों में Adani Wilmar का शेयर 22 फीसदी टूट चुका है. जबकि इसके पहले शेयर में 3 महीने से कम समय में इश्यू प्राइस की तुलना में 282 फीसदी रिटर्न मिल चुका था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Adani Wilmar रिकॉर्ड हाई से 22% फिसला, 4 गुना रिटर्न देने के बाद टूट रहा है शेयर, क्या खत्म हुई रैली?

Adani Wilmar के शेयर में आज लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिली है. (reuters)

Adani Wilmar Stock Price: अडानी ग्रुप कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर में आज लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 4 दिनों में शेयर 22 फीसदी टूट चुका है. जबकि इसके पहले शेयर में 3 महीने से कम समय में इश्यू प्राइस की तुलना में 282 फीसदी रिटर्न मिल चुका था. Adani Wilmar का मार्केट कैप भी 90 हजार करोड़ के नीचे आ गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि हाल में एडिबल आयल की कीमतों में कुछ कमजोरी आई है. वहीं यह शेयर ओवरवैल्यूड हो गया था, जिससे बिकवाली आई है. वहीं मार्च तिमाही के नतीजे कमजोर रहने से भी निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर हुआ. हालांकि शेयर में यह गिरावट बढ़ती है तो निवेश का नया मौका बनेगा.

शेयर में क्यों आई गिरावट, क्या करें निवेशक?

IIFL सिक्योरिटीज के VP-रिसर्च अनुज गुप्ता का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल देखें तो कमजोर नहीं हैं. शेयर में अच्छी खासी तेजी आ चुकी थी, जिससे यह ओवरवैल्यूड हो चुका था. वहीं एडिबल आयल की कीमतें घटने का भी सेंटीमेंट पर असर पड़ा है. कंपनी का मुनाफा भी मार्च तिमाही में 26 फीसदी घटकर 234.29 करोड़ रहा है. इन वजहों से शेयर में मुनाफा वसूली आई है. हालांकि यह गिरावट बढ़ती है तो नए सिरे से शेयर में पैसा लगा सकते हें. उनका कहना है कि शेयर अगर वापस 500 रुपये के आस पास आता है तो इसे पोर्टफोलियो में बढ़ाने की सलाह होगी.

गिरावट के पहले साबित हुआ रिटर्न मशीन

Advertisment

ब्रॉन्डेड एडिबल ऑयल और पैकेज्ड फूड बनाने वाली कंपनी Adani Wilmar की शेयर बाजार में लिस्टिंग इस साल 8 फरवरी को हुई थी. Adani Wilmar ने इश्यू के लिए स्टॉक प्राइस 230 रुपये तय किया था, जबकि BSE पर स्टॉक 221 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. लेकिन बाद में इसमें तेजी आती गई. 28 अप्रैल 2022 को यह शेयर 878 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो इसके लिए रिकॉर्ड हाई है. इस भाव पर इश्यू प्राइस की तुलना में इसमें करीब 282 फीसदी तक रिटर्न मिला. यह बाजार में लिस्ट होने वाली अडानी ग्रुप की 7वीं कंपनी थी. कंपनी हाल ही में 1 लाख करोड़ मार्केट कैप क्लब में शामिल हुई थी. हालांकि 4 दिन में 22 फीसदी शेयर टूटने पर मार्केट कैप 90 हजार करोड़ से कम रह गया. अभी शेयर 680 रुपये पर आ गया है.

शेयर में क्यों आई थी रिकॉर्ड तेजी?

एक्सपर्ट का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग से दुनिया भर में कमोडिटी की कीमतों में तेजी आई. यूक्रेन सूरजमुखी जैसे तिलहन का सबसे बड़ा निर्यातक है. वहीं सोयाबीन की भी उस रीजन में अच्छी खासी खेती होती है. दूसरी ओर इंडोनेशियाई पाम तेल निर्यात प्रतिबंध और मलेशियाई निर्यात पर टैक्स से आयल सप्लाई को लेकर चुनौतियां बढ़ गईं. इस पूरी समस्या के चलते भारत में खाद्य तेल की कीमतें आसमान पर पहुंच गईं. इससे Adani Wilmar को फायदा हुआ है. जिससे कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए.

(Disclaimer: स्टॉक पर विचार या निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Adani Group Fmcg Stock Market Investment