/financial-express-hindi/media/post_banners/gt88KLInP7aGpAQxOsfH.jpg)
Wakau पर यूजर्स के बनाए हुए 4 लाख से अधिक वीडियो और गाने की लाइब्रेरी है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ( SII) के प्रमुख अदार पूनावाला ( Adar Poonawalla) ने शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Wakau Interactive में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. Wakau Interactive डिजिटल इंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी कंपनी जेटसिंथेसिस (JetSynthesys) की सब्सिडियरी कंपनी है. हालांकि यह सौदा कितने में हुआ, इसका खुलासा नहीं हुआ है.
अमिताभ बच्चन ने भी किया है कि Wakau में निवेश
Wakau एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जहां एंटरटेनमेंट और फैशन से जुड़े शॉर्ट वीडियो शेयर किए जाते हैं. खास बात यह है कि यह प्लेटफॉर्म वीडियो कॉमर्स ऑफर करता है. अदार पूनावाला के अलावा बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी Wakau में निवेश किया है. 2015 में अमिताभ के हाथों इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया था.
Wakau पर यूजर्स के बनाए हुए 4 लाख से अधिक वीडियो और गाने की लाइब्रेरी
Wakau पर यूजर्स के बनाए हुए 4 लाख से अधिक वीडियो और गाने की लाइब्रेरी है. गानों की लाइब्रेरी में 10,000 से अधिक गाने हैं, जिनकी मदद से यूजर्स शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं. Wakau के मुताबिक, उसके प्लेटफॉर्म पर दस लाख से अधिक यूजर्स हैं. हर दिन उसके प्लेटफॉर्म पर 5,000 से अधिक वीडियो अपलोड किए जाते हैं.
पूनावाला ने इस मौके पर कहा, "शॉर्ट वीडियो कंटेंट पेश करने का नया फार्मेट है. एंटरटेनमेंट और फैशन संबंधित शॉर्ट वीडियो तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. Wakau ने अपनी आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस आधारित तकनीक के जरिये यूजर्स को ऐसे वीडियो को बनाना और उसे लोगों तक पहुंचाना काफी सरल, क्रिएटिव, और दिलचस्प बना दिया है."JetSynthesys के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजन नवानी ने कहा कि शॉर्ट वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को पिछले कुछ सालों से यूजर्स का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.