/financial-express-hindi/media/post_banners/EdzEYTJh9VIX7ftmxLU3.jpg)
PVR INOX: इस साल पठान के बाद कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई है.
PVR INOX Share Price: आज 16 जून को बॉक्स आफिस पर मेगाबजट मूवी आदिपुरुष प्रदर्शित हो गई है. इसे देशभर में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया है. बाहुबली स्टार प्रभाश और कृति सेनन के लीड वाली आदिपुरुष को लेकर दर्शकों में क्रेज दिख रहा है और एडवांस बुकिंग का ट्रेंड जबरदस्त है. इसी को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस यह मान रहे हैं कि मल्टीप्लेक्स शेयर PVR-Inox को इस फिल्म के चलते बड़ा बूस्ट मिल सकता है. लंबे समय बाद जनवरी में रीलीज पठान के बाद अगर आदिपुरुष का कलेक्शन भी उम्मीद के मुताबिक रहा तो PVR-Inox यहां से बुलरन पर सवार हो सकते हैं और आगे शेयर का भाव 1900 के भी पार निकल जाएगा. हिंदु एपिक रामायण पर आधारित यह फिल्म PVR-Inox के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.
प्रभुदास लीलाधर: टारगेट 1879 रुपये
प्रभुदास लीलाधर के रिसर्च एनालिस्ट जिनेश जोशी का कहना है कि आदिपुरुष की एउडवांस बुकिंग का ट्रेंड उम्मीद जगाने वाला है. अगर यही ट्रेंड जारी रहता है तो फिल्म की कमाई से PVR-Inox’s का रेवेन्यू 1QFY24E में मजबूत होगा. अबतक FY24 की पहली तिमाही की बात करें तो 4 फिल्मों ने 100 करोड़ के NBOC बैरियर को पार किया है. किसी का भाई किसी का जान की कमाई 110 करोड़, PS-2 का कलेक्शन 180 करोड़, केरला स्टोरी का कलेक्शन 240 करोड़ और Fast-X का 100 करोड़ रहा है.
वहीं भोला, जरा हटके जरा बचके, Guardians of the Galaxy और Virupaksha ने भी घरेलू बॉक्स आफिस पर अच्छी कमाई की है. अगर आदिपुरुष नेट 500 करोड़ कमाई कर पाती है तो PVR-Inox की अगली कुछ तिमाही में बेहतर आंकड़े आएंगे. बता दें कि आदिपुरुष करीब 4000 स्क्रीन पर पूरे देश में प्रदर्शित हो रही है. प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि उम्मीद है कि फिल्म से PVR-Inox को बूस्ट मिलेगा. ऐसे में शेयर में BUY रेटिंग देते हुए 1879 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि करंट प्राइस फिल्म प्रदर्शित होने से पहले 1500 रुपये के आस पास है.
Small Cap Funds: 5 साल में पैसे डबल करने वाली 5 स्कीम, स्मॉलकैप फंड्स का क्यों बढ़ा आकर्षण
ब्रोकरेज हाउस Nuvama: टारगेट 1910 रुपये
ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने भी PVR INOX पर BUY रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1910 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जनवरी 2023 में एक ब्लॉकबस्टर (पठान) के बाद, ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में निराश किया है, मुख्य रूप से कंटेंट क्वालिटी की कमी के चलते. हालांकि द केरला स्टोरी का कलेक्शन कुछ बेहतर हुआ और वहीं आगे अब कुछ चर्चा में रहीं फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं. इसी क्रम में आज आदिपुरुष प्रदर्शित हुई है. इस फिल्म के लिए बुकिंग को जो ट्रेंड है, उससे PVR INOX को बूस्ट मिलने की उम्मीद है.
जून में आदिपुरुष के अलावा और जो फिल्में आने वाली हैं, उनमें सत्यप्रेम की कथा (कार्तिक आर्यन स्टारर) और फ्लैश एक्स जैसी फिल्मों के साथ अच्छी लाइन-अप है. हालांकि जून तिमाही की शुरूआत जरा सुस्त रही है, लेकिन आदिपुरुष के चलते इसमें अच्छी रिकवरी की उम्मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि बॉलीवुड 2022 की शुरूआत से कंटेंट इश्यू फेस कर रहा है, इस पर निर्माताओं को ध्यान खने की जरूरत है. ब्रोकरेज का मानना है कि ओटीटी और सिनेमा दोनों को-एक्जिस्ट में होंगे जैसा कि साउथ इंडिया में देखा गया है, जहां क्षेत्रीय फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. PVR INOX इस साल नई स्क्रीन पर 700 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है.
ब्रोकरेज का कहना है कि CY23 में 1200 करोड़ F&B रेवेन्यू के साथ, PVR INOX भारत में लीडिंग QSR ब्रांड में से एक है, और मेनू (विशेष रूप से INOX पर) की पेशकश को बढ़ाते हुए होम डिलीवरी, प्री-टिकटिंग बिक्री और माइक्रोवेव पॉपकॉर्न जैसी पहल को आगे बढ़ाएगा. PVR INOX ने प्रॉफिटेबिलिटी, नई स्क्रीन खोलने और फिल्म देखने के अनूठे अनुभव और बेस्ट-इन-सेगमेंट इन-सिनेमा तकनीकी ऑफरिंग पर अपना ध्यान केंद्रित किया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)