/financial-express-hindi/media/post_banners/Ck5GvsVdPWC6ISsCAWVt.jpg)
मार्च 2021 में खत्म तीन महीनों के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 375 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 2.6 गुना है.
ABCL Financial Results: आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में शानदार वित्तीय नतीजों का एलान किया है. मार्च 2021 में खत्म तीन महीनों के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 375 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 144 करोड़ रुपये था. यानी पिछले साल के मुकाबले इस तिमाही में कंपनी ने 2.6 गुना मुनाफा कमाया है. चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की आय में भी 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ABCL की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी की आय 16 फीसदी बढ़कर 5,917 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यह रकम 5,085 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी ने कहा है कि कोरोना महामारी के बावजूद उसके प्रदर्शन में चौतरफा सुधार देखने को मिला है.
सालाना शुद्ध लाभ 1,127 करोड़ रुपये
देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में शामिल ABCL ने 2020-21 के पूरे वित्त वर्ष के दौरान 1,127 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है. जो 2019-20 के 920 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले 22 फीसदी अधिक है. पूरे साल के दौरान कंपनी की रेवेन्यू भी 14 प्रतिशत बढ़कर 20,447 करोड़ रुपये हो गई. जबकि 2019-20 के दौरान यह रकम 17,927 करोड़ रुपये रही थी.
कंपनी के रिटेल बिजनेस में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है और मार्च 2021 में खत्म वित्त वर्ष के दौरान उसके एक्टिव ग्राहकों का आधार 22 फीसदी बढ़कर 2.4 करोड़ हो गया. ABCL के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 3 लाख 35 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. इसमें लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस समेत सभी तरह के एसेट अंडर मैनेजमेंट शामिल हैं. लाइफ और हेल्थ प्रीमियम को मिलाकर कंपनी का ग्रॉस प्रीमियम 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,076 करोड़ रुपये हो गया. शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.68 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 121.35 रुपये पर बंद हुआ.