/financial-express-hindi/media/post_banners/otQZ1wIY4F2CtG3wJusm.jpg)
लिस्टिंग के बाद आदित्य बिरला सन लाइफ एएमएसी ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी की लीग को ज्वाइन कर लिया.
Aditya Birla Sun Life AMC Listing: आदित्य बिरला ग्रुप की एएमसी इकाई आदित्य बिरला सन लाइफ एएमएसी (Aditya Birla Sun Life AMC) के शेयरों की आज मार्केट में लिस्टिंग हुई. इस लिस्टिंग से निवेशकों को मायूसी हुई क्योंकि निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला. आज उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में इसके शेयर 712 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए जबकि 2768 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 695-712 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. लिस्टिंग के समय इसका मार्केट कैप 20505.60 करोड़ रुपये का रहा. लिस्टिंग के बाद कंपनी ने घरेलू इक्विटी इंडेक्स पर एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी की लीग को ज्वाइन कर लिया.
Stock Tips: इन दो स्टॉक्स में मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस, निफ्टी में दिख रहे तेजी के आसार
अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने दी थी सब्सक्राइब की सलाह
आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी के आईपीओ को अधिकतर रिसर्च व ब्रोकरेज फर्मों ने सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था यानी कि इसके तहत कोई नया शेयर जारी नहीं हुआ है. आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एनालिस्ट्स के मुताबिक कंपनी लगातार बेहतर निवेश प्रदर्शन, व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, ब्रांड, अनुभवी मैनेजमेंट टीम और बेहतर कस्टमर सर्विस के दम पर मार्केट में मजबूत स्थिति में है. एनालिस्ट्स के मुताबिक इक्विटी आधारित स्कीम पर अधिक फोकस से कंपनी का फोकस बढ़ा है और अन्य स्कीमों की तुलना में इक्विटी आधारित स्कीमों पर अधिक मैनेजमेंट फीस कंपनी को मिलता है.
देश की सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग एएमसी है यह
आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी देश की सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग एएमसी है. यह देश की जानी-मानी कंपनी है और इसके प्रमोटर्स काफी अनुभवी है जो कई देशों से जुड़े हुये हैं. आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फण्ड आदित्य बिरला ग्रुप और कनाडा की कंपनी सन लाइफ फाइनेंसियल की ज्वांइट वेंचर है.