/financial-express-hindi/media/post_banners/vBGIeh37dWsTiUfgMmDd.jpg)
Aeroflex Industries: एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
Aeroflex Industries IPO Open: स्टेनलेस स्टील के लचीले होज बनाने वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 22 अगस्त को खुल गया है. करीब 351 करोड़ रुपये का यह इश्यू 24 अगस्त को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं मौजूदा प्रमोटर्स भी अपने शेयर बेचेंगे. ब्रोकरेज हाउस ने आईपीओ का वैल्युएशन वाजिब बताते हुए इसमें निवेश की सलाह दी है.
आईपीओ के तहत 162 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर सैट इंडस्ट्रीज द्वारा 1.75 करोड़ इक्विटी शेयरों का आफर फॉर सेल (ओएफएस) लाया जाएगा. अभी प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप के पास कंपनी की 91 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है. नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी कर्ज के भुगतान और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. कंपनी मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 351 करोड़ रुपये और निचले स्तर पर 340.5 करोड़ रुपये जुटा सकती है.
आईपीओ में पैसे लगाएं या नहीं
ब्रोकरेज हाउस ACMIIL ने एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ में सब्सक्राइब की सलाह दी है. रिपोर्ट के अनुसार फ्लेक्सिबल फ्लो सॉल्यूशंस सेक्टर में भारत में कोई लिस्टेड कंपनी नहीं है. एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 में 20.1% और 11.2% के EBITDA और PAT मार्जिन के साथ 2694.6 मिलियन का रेवेन्यू दर्ज किया. FY21 से FY23 तक, कंपनी 36.4% की CAGR से बढ़ी है. Q1FY24 में हासिल की गई ग्रोथ, ऑर्डर और कैपेक्स प्लान के आधार पर, कंपनी को FY24 में 3800-4000 मिलियन की लिमिट में रेवेन्यू हासिल करने का अनुमान है.वहीं वित्त वर्ष 2024 में 21.5-22% और 14-15% की रेंज में EBITDA और PAT मार्जिन की उम्मीद है. इसे देखते हुए ब्रोकरेज ने एयरोफ्लेक्स का मूल्यांकन FY24P PAT के 18-22x की रेंज में आकर्षक बताया है. रिपोर्ट के अनुसार इस वैल्युएशन पर स्टॉक में बेहतर अपसाइड की उम्मीद है.
ग्रे मार्केट में 56% प्रीमियम
अभी आईपीओ लॉन्च हुआ है, लेकिन इसे लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हें. अपर प्राइस बैंड 108 रुपये के लिहाज से इसका प्रीमियम 56 फीसदी है.
कम से कम कितना कर सकते हैं निवेश
Aeroflex Industries के आईपीओ के लिए लॉट साइज 130 शेयरों का है. निवेशक कम से कम 130 शेयरों के लिए बोलियां लगा सकते हैं. यानी कम से कम 14040 रुपये निवेश करना जरूरी है. वहीं अधिकतम 14 लॉट के लिए 196560 रुपये की बोली लगा सकते हैं.
IPO से जुड़ी जरूरी डेट
IPO खुलेगा: 22 अगस्त, 2023
IPO बंद होगा: 24 अगस्त, 2023
शेयर अलॉटमेंट: 29 अगस्त, 2023
रिफंड: 30 अगस्त, 2023
डीमैट अकाउंट में क्रेडिट: 31 अगस्त, 2023
IPO लिस्टिंग: 1 सितंबर, 2023
किसके लिए कितना रिजर्व
Aeroflex Industries के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्स रिजर्व है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50% हिस्सा रिजर्व है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15% हिस्सा रिजर्व है.
कंपनी के फाइनेंस
Aeroflex Industries का वित्त वर्ष 2021 में रेवेन्यू 145 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस 135 करोड़ और PAT 6 करोड़ रुपये था. 2022 में रेवेन्यू 241 करोड़, एक्सपेंस 205 करोड़ और PAT 27.51 करोड़ था. वहीं 2023 में रेवेन्यू 220 करोड़, एक्सपेंस 186 करोड़ और PAT 22.31 करोड़ था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)