scorecardresearch

Aeroflex Industries की मजबूत लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 82% रिटर्न, क्या कर लेना चाहिए प्रॉफिट बुक

Aeroflex Industries Financial: एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 में 20.1% और 11.2% के EBITDA और PAT मार्जिन के साथ 2694.6 मिलियन का रेवेन्‍यू दर्ज किया.

Aeroflex Industries Financial: एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 में 20.1% और 11.2% के EBITDA और PAT मार्जिन के साथ 2694.6 मिलियन का रेवेन्‍यू दर्ज किया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Aeroflex Industries

Aeroflex Industries Listing: एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था. (pixabay)

Aeroflex Industries Listing Day Strategy: स्टेनलेस स्टील के लचीले होज बनाने वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries) का शेयर आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हो गया है. शेयर की मजबूत लिस्टिंग हुई और बीएसई पर इसने 197 रुपये पर डेब्‍यू किया है. जबकि आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 108 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 82 फीसदी रिटर्न मिल गया है. हालांकि अभी शेयर 180 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. जिस तरह से इस आईपीओ को मजबूत सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था और ग्रे मार्केट में हाई प्रीमियम पर यह ट्रेड कर रहा था, शेयर के दमदार एंट्री की उम्‍मीद की जा रही थी. फिलहाल सवाल उठता है कि लिस्टिंग पर अच्‍छा खासा मुनाफा कमाने के बाद क्‍या निवेशकों को प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए. या इसे लंबी अवधि तक पोर्टफोलियो में बनाएं रखें.

शेयर बेच दें या बन रहें

Swastika Investmart Ltd के सीनियर टेक्निकल एनालिस्‍ट, प्रवेश गौर का कहना है कि एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्‍टॉक ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत करते हुए 197 रुपये पर शुरुआत की है. इस लिहाज से इसकी लिस्टिंग इश्‍यू प्राइस की तुलना में 83 फीसदी प्रीमियम पर हुई. इसका श्रेय कंपनी की बाजार में अपने सेक्‍टर में डॉमिनेंट पोजिशन को जाता है, जिसमें पर्याप्त एंट्री एग्जिट बैरियर शामिल हैं. कंपनी के आईपीओ को हर कैटेगरी की ओर से मजबूत सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. कंपनी का वर्तमान में कोई लिस्‍टेड पियर्स नहीं है. इसका एक एक्‍सपोर्ट-ओरिएंटेड बिजनेस मॉडल है, और यह अपने रेवेन्‍यू का करीब 80% अकेले निर्यात से जेनरेट करता है.

Advertisment

एयरोफ्लेक्स की भविष्य की रणनीतियां पॉजिटिव दिखती हैं. कंपनी अपने ग्‍लोबल और घरेलू बिजनेस का विस्तार करने की योजना बना रही है, और यह अपने प्रोडक्‍ट्स को बेहतर बनाने के लिए नई टेक्‍नोलॉजी में निवेश कर रही है. उनका मानना है कि इन रणनीतियों में कंपनी के लिए लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ और मुनाफा बढ़ाने की क्षमता है. इसलिए, जिन निवेशकों ने लिस्टिंग प्रीमियम के लिए इसमें पैसा लगाया था, उन्हें अपना स्टॉप लॉस 170 पर बनाए रखकर शेयर में और तेजी का इंतजार करना चाहिए. जिनका गोल मिड से लॉन्‍ग्‍ टर्म का है, वे भी स्टॉक को होल्‍ड कर सकते हैं.

Zomato में 56% रिटर्न पाने का मौका, 6 महीने में स्टॉक ने डबल किया कर दिया है पैसा, तेजी के पीछे क्या है वजह

97.11 गुना हुआ था सब्‍सक्राइब

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. ओवरआल यी आईपीओ 97 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50% हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 195 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15% हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 126.13 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह कैटेगरी 34.41 गुना सब्सक्राइब हुआ. शेयरहोल्डर के लिए 5,00,000 शेयर रिजर्व रखे गए थे और इसमें 1,42,58,140 शेयर्स के लिए निवेशकों ने आवेदन किया है और ये कोटा 28.52 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Rishabh Instruments IPO: वैल्‍युएशन है आकर्षक, करना चाहिए निवेश! कंपनी के साथ क्या हैं Good और Bad

कंपनी को लेकर कैसा है ग्रोथ आउटलुक

ब्रोकरेज हाउस ACMIIL की रिपोर्ट के अनुसार फ्लेक्सिबल फ्लो सॉल्यूशंस सेक्‍टर में भारत में कोई लिस्‍टेड कंपनी नहीं है. एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 में 20.1% और 11.2% के EBITDA और PAT मार्जिन के साथ 2694.6 मिलियन का रेवेन्‍यू दर्ज किया. FY21 से FY23 तक, कंपनी 36.4% की CAGR से बढ़ी है. Q1FY24 में हासिल की गई ग्रोथ, ऑर्डर और कैपेक्‍स प्‍लान के आधार पर, कंपनी को FY24 में 3800-4000 मिलियन की लिमिट में रेवेन्‍यू हासिल करने का अनुमान है.वहीं वित्त वर्ष 2024 में 21.5-22% और 14-15% की रेंज में EBITDA और PAT मार्जिन की उम्मीद है. इसे देखते हुए ब्रोकरेज ने एयरोफ्लेक्स का मूल्यांकन FY24P PAT के 18-22x की रेंज में आकर्षक बताया है. रिपोर्ट के अनुसार इस वैल्‍युएशन पर स्‍टॉक में बेहतर अपसाइड की उम्‍मीद है.

कंपनी के फाइनेंस

Aeroflex Industries का वित्त वर्ष 2021 में रेवेन्यू 145 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस 135 करोड़ और PAT 6 करोड़ रुपये था. 2022 में रेवेन्यू 241 करोड़, एक्सपेंस 205 करोड़ और PAT 27.51 करोड़ था. वहीं 2023 में रेवेन्यू 220 करोड़, एक्सपेंस 186 करोड़ और PAT 22.31 करोड़ था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस, एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Stock Market Investment Ipo