New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/4V70gCcO5onwTWb14wSx.jpg)
केमिकल कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) अपना आईपीओ लाने जा रही है.
Aether Industries IPO: स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर सबमिट कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 757 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, 2,751,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
Advertisment
इसके साथ ही, कंपनी प्रिफरेंशियल ऑफर के जरिए इक्विटी शेयर जारी कर 131 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर सकती है. बाजार सूत्रों के मुताबिक यह आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये का होगा.
कंपनी से जुड़ी डिटेल
- एथर इंडस्ट्रीज की शुरुआत साल 2013 में एक R&D यूनिट के तौर पर हुई थी. साल 2017 में कंपनी ने कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया.
- कंपनी फार्मास्युटिकल, एग्रो केमिकल, मटेरियल साइंस, इलेक्ट्रॉनिक केमिकल, हाई परफॉर्मेंस फोटोग्राफी और तेल व गैस इंडस्ट्री सेगमेंट में काम करती है. वर्तमान में इसकी क्षमता 4,000 मीट्रिक टन से अधिक है.
- सूरत-बेस्ड इस कंपनी ने हाल ही में प्री-आईपीओ राउंड में White Oak Capital और IIFL से 100 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं.
- वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़कर 450 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2020 में 302 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2021 में 75 प्रतिशत बढ़कर 71 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2011 में 40 करोड़ रुपये था.
- एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।