scorecardresearch

Aether Industries के IPO में निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, आखिरी दिन 6.26 गुना सब्सक्राइब, चेक करें डिटेल

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, Aether Industries के IPO को 93,56,193 शेयरों के मुकाबले 5,85,34,586 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, Aether Industries के IPO को 93,56,193 शेयरों के मुकाबले 5,85,34,586 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Aether Industries IPO

एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

Aether Industries IPO Last Day Subscription: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यह आईपीओ 6.26 गुना सब्सक्राइब हुआ. इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने इस आईपीओ को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाई है. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, इस आईपीओ को 93,56,193 शेयरों के मुकाबले 5,85,34,586 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

Indian Economy Growth Outlook: मूडीज ने घटाया भारत का ग्रोथ अनुमान, 2022 में 8.8% रह सकती है वृद्धि दर

Advertisment

किस कैटेगरी में कितना मिला रिस्पॉन्स

इस आईपीओ के तहत, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 17.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्से को 2.52 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स को 1.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इस आईपीओ के तहत, 627 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए. इसके अलावा, प्रमोटर्स द्वारा 28.2 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की गई. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 610-642 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. एथर इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाए हैं.

यहां होगा फंड का इस्तेमाल

इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल सूरत, गुजरात में प्रस्तावित नए प्रोजेक्ट के लिए कैपिचल एक्सपेंडिचर जरूरतों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और कर्ज के भुगतान के लिए भी राशि का इस्तेमाल किया जाएगा.

8 Years of Modi Government: मोदी सरकार के 8 साल पूरे, महंगाई से बेरोजगारी तक कैसा रहा प्रदर्शन, देखें रिपोर्ट कार्ड

कंपनी के बारे में

Aether Industries स्पेशियलटी केमिकल्स बनाती है. यह देश में कुछ केमिकल बनाने वाली इकलौती कंपनी है जैसे कि 4एमईपी, एमएमबीसी, ओटीबीएन, एन-ऑक्टिल-डी-ग्लूकामीन, डेल्टा-वलेरेक्टोन और बाइफेन्थ्रिन एल्कोहॉल. सितंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के पोर्टफोलियो में 22 प्रोडक्ट हैं जिनकी बिक्री 17 से अधिक देशों की 30 कंपनियां और 100 से अधिक घरेलू कंपनियों को की जाती हैं.

कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी को 23.33 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2020 में 39.96 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2021 में 71.12 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022 (दिसंबर 2021 तक) 82.91 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Ipos Ipo