/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/RiL59kVq2FNzMStJGRCG.jpg)
एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) की शेयर बाजार में पॉजिटिव लिस्टिंग हुई है. (image: pixabay)
Aether Industries Listing Today: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) की शेयर बाजार में पॉजिटिव लिस्टिंग हुई है. आईपीओ के तहत शेयर का भाव 642 रुपये था, जबकि यह बीएसई पर 706 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 10 फीसदी या 64 रुपये प्रति शेयर रिटर्न मिला है. बता दें कि 808 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला था. यह इश्यू ओवरआल 6.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था. फिलहाल सवाल उठता है कि शेयर की लिस्टिंग के बाद अब निवेशक इसमें क्या स्ट्रैटेजी अपनाएं.
अब निवेशक क्या करें?
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि अगर आपने पहले से पैसा लगाया है तो शेयर को अपने पोर्टफोलियो में लंबी अवधि तक बनाए रखें. वहीं नए निवेशक हैं तो भी लंबी अवधि के लिए शेयर खरीद सकते हैं. लिसिटंग गेंस के लिए पैसे लगाने वाले निवेशक 675 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें. उनका कहना है कि बाजार के सुधर रहे सेंटीमेंट और इश्यू को मिले बेहतर रिस्पांस के चलते शेयर की लिसिटंग पॉजिटिव हुई है. कंपनी स्पेशिएलिटी केमिकल्स सेग्मेंट में तेजी से ग्रोथ कर रही है. इंडियन केमिकल इंडस्ट्री में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं.
निवेशकों का कैसा मिला था रिस्पांस
Aether Industries का आईपीओ 24-26 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. ओवरऑल यह हिस्सा 6.26 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस इश्यू में सबसे अधिक क्यूआईबी के लिए आरक्षित हिस्सा करीब 17.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था. एनआईआई (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) के लिए आरक्षित हिस्सा 2.52 गुना, खुदरा निवेशकों का 1.14 गुना और कर्मियों का 1.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 610-642 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. लॉट साइज 23 शेयरों का था.
कंपनी के बारे में डिटेल्स
Aether Industries स्पेशियलटी केमिकल्स बनाती है. यह देश में कुछ केमिकल बनाने वाली इकलौती कंपनी है जैसे कि 4एमईपी, एमएमबीसी, ओटीबीएन, एन-ऑक्टिल-डी-ग्लूकामीन, डेल्टा-वलेरेक्टोन और बाइफेन्थ्रिन एल्कोहॉल. सितंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के पोर्टफोलियो में 22 प्रोडक्ट हैं जिनकी बिक्री 17 से अधिक देशों की 30 कंपनियां और 100 से अधिक घरेलू कंपनियों को की जाती हैं.
कंपनी के फाइनेंशियल
कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी को 23.33 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2020 में 39.96 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2021 में 71.12 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022 (दिसंबर 2021 तक) 82.91 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.