scorecardresearch

फ्लिपकार्ट के बाद सचिन बंसल ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी छोड़ा, निदेशक मंडल से दिया इस्तीफा

सचिन बंसल ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिडेट के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है.

सचिन बंसल ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिडेट के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
after flipkart sachin bansal resigns from board of directors of ujjivan small finance bank

सचिन बंसल ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिडेट के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है.

after flipkart sachin bansal resigns from board of directors of ujjivan small finance bank सचिन बंसल ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिडेट के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है.

फ्लिपकार्ट (Flipkart) के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिडेट के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि उनके स्वामित्व और नियंत्रण वाली इकाई ने बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है. सूक्ष्म ऋण देने वाली कंपनी चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट में बंसल की बहुलांश हिस्सेदारी है. चैतन्य इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक के सामने यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिये आवेदन किया है.

इस्तीफे के बाद बंसल ने क्या कहा ?

Advertisment

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बंसल के इस्तीफे की जानकारी दी है. बंसल ने अपने इस्तीफे में कहा कि वे 27 जनवरी 2020 से उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्वंतत्र निदेशक के पद से इस्तीफा देना चाहता हैं क्योंकि उनके स्वामित्व और नियंत्रण वाली एक इकाई ने बैंक लाइसेंस के लिए आरबीआई में आवेदन किया है.

उन्हें लगता है कि इस भूमिका से हट जाना ही मालिकाना हक और कंपनी संचालन के हित में उचित है. बंसल ने सितंबर में चैतन्य इंडिया का अधिग्रहण किया था. इसकी स्थापना 2009 में हुई थी और कर्नाटक, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारंखड में इसकी 40 शाखाएं हैं.

E-KYC: म्यूचुअल फंड निवेशक घर बैठे करें केवाईसी, जानें इसकी प्रक्रिया और फायदा

बैंक बनने से ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगी सेवाएं: बंसल

बंसल नवी टेक्नोलॉजी के चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जिसने चैतन्य में निवेश किया था. बंसल ने पहले कहा था कि यूनिवर्सल बैंक बनना ईकाई की जरूरतमंद लोगों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्धता को दिखाता है. बंसल के मुताबिक, उनका लक्ष्य वित्तीय समावेश का है और वह तकनीक के इस्तेमाल से लोगों तक वित्तीय सेवाओं को पहुंचाना चाहते हैं.

Flipkart Sachin Bansal Ujjivan Financial Services