/financial-express-hindi/media/post_banners/D1QV9ypT6aj6qRZbh6i3.jpg)
Xiaomi ने शनिवार को अपने किफायती स्मार्टफोन्स Redmi 6 और Redmi 6A की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5WRRyCgigEtBms74hRv7.jpg)
रुपये की गिरती कीमत और बढ़ती लागत को देखते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने शनिवार को अपने किफायती स्मार्टफोन्स Redmi 6 और Redmi 6A की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी ने Mi पॉवरबैंक 2i और Mi TV (32-inch Pro और 49 inch pro वेरिएंट्स) की कीमतों में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नई कीमतें 11 नवंबर से प्रभावी होंगी.
Xiaomi ग्लोबल के उपाध्यक्ष और Xiaomi इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने ट्वीट कर कहा, "Mi के कदरदानों! डॉलर के खिलाफ रुपया इस साल की शुरुआत से 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है, जिससे लागत बढ़ गई है. इसलिए हम Redmi 6, Redmi 6A, Mi पॉवरबैंक 2i और MiTV(32 inch pro और 49 inch pro) की कीमतें बढ़ा रहे हैं."
Mi Fans! INR has depreciated against US$ by ~15% since the beginning of this year, resulting in significant rise in input costs.
We are adjusting the prices of Redmi 6, Redmi 6A, Mi Powerbank 2i & Mi TV (32" Pro & 49" Pro).
Aiming to always provide honest price! Details below: pic.twitter.com/ldOQasO4IH
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) November 10, 2018
अब Redmi 6A (2GB RAM + 16GB ROM) की कीमत 600 रुपये बढ़कर 6,599 रुपये होगी, जबकि इसका 2GB RAM + 32 GB ROM वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये होगी. वहीं कंपनी का एक और किफायती मॉडल Redmi 6 (3GB RAM + 32GB ROM) की कीमत अब 8,499 रुपये होगी.
इसके अलावा Mi LED TV 4C Pro 32 इंच और Mi LED TV 4A Pro 49 इंच की कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 31,999 रुपये होगी. Xiaomi का 10,000mAh Mi पॉवर बैंक 2i ब्लैक की कीमत 100 रुपये बढ़कर 899 रुपये हो गई है.
इस हफ्ते की शुरुआत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता Realme ने अपने दो लोकप्रिय किफायती हैंडसेट्स की कीमतें बढ़ाई थी. कंपनी ने Realme C1 की कीमत 1000 रुपये बढ़ाकर 7,999 रुपये कर दी और Realme 2 (3GB वेरिएंट) की कीमत 500 रुपये बढ़ाकर 9,499 रुपये कर दी थी.