scorecardresearch

AGR बकाया: रिलायंस जियो को करना पड़ सकता है RCom के लिए भुगतान, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में कही बड़ी बात

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी टेलिकॉम ऑपरेटर ने दूसरे से ट्रेडिंग के जरिए स्पेक्ट्रम अधिग्रहित किए हैं, तो पिछला बकाया क्लियर करना होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी टेलिकॉम ऑपरेटर ने दूसरे से ट्रेडिंग के जरिए स्पेक्ट्रम अधिग्रहित किए हैं, तो पिछला बकाया क्लियर करना होगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
AGR बकाया: रिलायंस जियो को करना पड़ सकता है RCom के लिए भुगतान, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में कही बड़ी बात

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि अगर किसी टेलिकॉम ऑपरेटर ने दूसरे से ट्रेडिंग के जरिए स्पेक्ट्रम अधिग्रहित किए हैं, तो पिछला बकाया क्लियर करना होगा.

AGR dues hearing in supreme court SC says reliance jio may have to pay dues for reliance communications and airtel for aircel सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी टेलिकॉम ऑपरेटर ने दूसरे से ट्रेडिंग के जरिए स्पेक्ट्रम अधिग्रहित किए हैं, तो पिछला बकाया क्लियर करना होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी टेलिकॉम ऑपरेटर ने दूसरे से ट्रेडिंग के जरिए स्पेक्ट्रम अधिग्रहित किए हैं, तो पिछला बकाया क्लियर करना होगा. अगर स्पेक्ट्रम का विक्रेता बकाया क्लियर नहीं करता है, तो खरीदार को उसे चुकाना होगा. इसका मतलब है कि रिलायंस जियो को रिलायंस कम्युनिकेशंस से खरीदे स्पेक्ट्रम के लिए एडजेस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया का भुगतान करना पड़ सकता है. इसके साथ भारती एयरटेल को भी एयरटेल और वीडियोकॉन के बकाया के हिस्से का भुगतान करना पड़ सकता है क्योंकि उसने 2300 MHz और 1800 MHz बैंड को खरीदा था.

24 अगस्त को अगली सुनवाई

Advertisment

जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच वर्तमान में दिवालिया टेलिकॉम ऑपरेटर से जुड़े एजीआर के मुद्दे पर सुनवाई कर रही है जिसमें रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल शामिल हैं. इसका मललब है कि अगर ये कंपनियां इनसोल्वेंसी प्रक्रिया के जरिए अपना स्पेक्ट्रम बेच रही हैं, तो सरकार के AGR बकाया को भी बिक्री की मंजूरी से पहले चुकाना होगा. अदालत मामले की आगे सुनवाई 24 अगस्त को करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने पाया है कि AGR बकाया को स्पेक्ट्रम से रिकवर किया जा सकता है. यह दूरसंचार विभाग की स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग गाइडलाइंस में मौजूद है जिसमें कहा गया है कि खरीदार को स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग के लिए किसी समझौते को पूरा करने से पहले अपने सभी बकाया को चुकाना होगा. इसके बाद ट्रेड की प्रभावी तारीख तक कोई बकाया जो रिकवर किया जाना है, वह खरीदार का दायित्व होगा.

ICICI लोम्बार्ड बनेगी तीसरी सबसे बड़ी गैर-जीवन बीमा कंपनी, भारती AXA जनरल इंश्योरेंस के साथ मर्जर का एलान

सरकार को राशि रिकवर करने का अधिकार

सरकार को अपने विवेक पर राशि को रिकवर करने का हक है, जो ट्रेड की प्रभावी तारीख के बाद रिकवर की जानी है, जिसके बारे में पार्टियों को ट्रेड की प्रभावी तारीख को नहीं पता था. वह इसे खरीदार या विक्रेता से संयुक्त तौर पर या अलग-अलग कर सकती है.

इसमें आगे कहा गया है कि विक्रेता के लाइसेंस से जुड़ी अगर कोई मांग पर अदालत रोक लगाती है, तो वह ऐसे मुकदमे के फैसले के आधार पर होगा.

Aircel Airtel Reliance Jio