scorecardresearch

Stock Tips: 46% मुनाफे का गोल्डेन चांस, गोदरेज ग्रुप की इस कंपनी पर एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

Stock Tips: गोदरेज ग्रुप की इस कंपनी में निवेश कर 46 फीसदी मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस है.

Stock Tips: गोदरेज ग्रुप की इस कंपनी में निवेश कर 46 फीसदी मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
agri sector this stock may give 46 percent return check here strength and key risks

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने गोदरेज एग्रोवेट में निवेश पर 46 फीसदी मुनाफे का टारगेट सेट किया है. (Image- Pixabay)

Stock Tips: पाम तेल, पशुओं के चारे (AF) और क्रॉप प्रोटेक्शन (CP) की मांग बढ़ने की संभावनाओं के चलते गोदरेज ग्रुप की कृषि इकाई गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) का कारोबार बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते दुनिया भर में कमोडिटी के भाव बढ़ रहे हैं जिसके चलते इसके एएफ और सीपी कारोबार के मार्जिन पर शॉर्ट टर्म में दबाव दिख सकता है. वहीं बढ़ती कीमतों से इसके पाम तेल कारोबार को फायदा पहुंच सकता है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश पर 46 फीसदी मुनाफे का टारगेट सेट किया है.

Nykaa की फाल्गुनी नायर अब Paytm के विजय शेयर खर्मा से 4 गुना ज्यादा अमीर, Forbes की लिस्ट में कौन है कहां

Godrej Agrovet के कारोबार में तेजी का अनुमान

Advertisment
  • इस साल के पहले महीने जनवरी 2022 में पाम तेल की कीमतें सालाना आधार पर 42 फीसदी की उछाल के साथ 1383 डॉलर (1.05 लाख रुपये) प्रति टन पर पहुंच गया. हालांकि इसके बाद इसकी कीमतें 16 फरवरी 2022 को 1393 डॉलर (1.06 लाख टन) प्रति टन से 32 फीसदी उछलकर 14 मार्च 2022 को 1840 डॉलर (1.40 लाख रुपये) पर पहुंच गई. कीमतों में यह तेजी रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई और इंडोनेशिया द्वारा निर्यात पर रिस्ट्रिक्शंस लगाए जाने के चलते दिख रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कमोडिटी सप्लाई सामान्य होने के बाद ही इसके भाव में नरमी की उम्मीद की जा सकती है.
  • कोरोना महामारी के झटकों से इकोनॉमी अब उबर रही है और पटरी पर लौट रही है. इसके चलते होटलों, रेस्तरां और कैटरिंग से पशुओं के चारे की मांग बढ़ रही है. वित्त वर्ष 2022 में इसकी बिक्री का आंकड़ा कोरोना से पहले के स्तर के पार होने की उम्मीद है.
  • कंपनी के कॉप प्रोटेक्शन कारोबार की बात करें तो अगले एक से दो साल में नए प्रोडक्ट लॉन्च होने, वित्त वर्ष 2023-24 में लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन सुधरने के चलते यह भी मजबूत होने की उम्मीद है. इसके अलावा एक नए हर्बिसाइड प्लांट के ऐलान और एस्टेक लाइफसाइंसेज के बेहतर प्रदर्शन के चलते गोदरेज एग्रोवट का क्रॉप प्रोटेक्शन कारोबार बढ़ने की उम्मीद है.

महज 500 रुपये में कार का इंजन खराब तेल और पानी से करें सुरक्षित, मारुति सुजुकी ने शुरू की नई पहल

निवेश को लेकर ये हैं रिस्क

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2021-24 में 16 फीसदी और शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 21 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है. मार्केट एनालिस्ट्स ने अगले दो वित्त वर्षों की आय के अनुमान में बढ़ोतरी की है. मोतीलाल ओसवाल ने इसकी बाई रेटिंग को बरकरार रखते हुए 692 रुपये प्रति शेयर पर टारगेट प्राइस तय किया है. अभी यह एनएसई पर 478.95 रुपये के भाव पर है. हालांकि एनालिस्ट्स ने इसमें निवेश को लेकर प्रमुख रिस्क भी बताए हैं जैसे कि कच्चे माल की उपलब्धता में दिक्कतें, पाम तेल के आयात शुल्क में गिरावट, दूध/ब्रॉयलर/अंडे का कारोबार में गिरावट, प्रतिकूल मौसम और प्रोडक्ट्स की आयु कम करने वाली परिस्थितियां.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Indian Agriculture Godrej Group