/financial-express-hindi/media/post_banners/iGIlc58ldXyVjHg5oPZM.jpg)
शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद निवेशक बीएसई या इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया के जरिए स्टेटस चेक कर सकते हैं.
AGS Transact Tech IPO Share Allotment: पेमेंट से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) का 680 करोड़ रुपये का आईपीओ 7.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल हो सकता है और शेयर 1 फरवरी को लिस्ट हो सकते हैं. लिस्टिंग के साथ ही यह घरेलू मार्केट में लिस्ट होने वाली इस साल 2022 की पहली कंपनी होगी. प्राइमरी मार्केट की बात करें तो इसके शेयर फ्लैट भाव पर हैं यानी कि ग्रे मार्केट में इसके शेयर 175 रुपये प्रति शेयर के भाव पर मिल रहे हैं. इसका इश्यू प्राइस भी 175 रुपये प्रति शेयर है.
अलॉटमेंट का एलान होने के बाद निवेशकों के डीमैट खाते में 31 जनवरी को शेयर क्रेडिट होंगे और जिन्हें नहीं अलॉट हो पाया, एएसबीए (एप्लीकेशन सपोर्टेड बाइ ब्लॉक्ड अकाउंट) से उनके पैसे को अनब्लॉक करने की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू हो जाएगी. शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद निवेशक बीएसई या इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया के जरिए स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
- निवेशक आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में देख सकते हैं.
- इस पेज पर पहुंचने के बाद आईपीओ सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
- यहां एजीएस ट्रांजैक्ट टेक चुनना है.
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
- अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
- कैप्चा भरकर सबमिट करें.
- जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
- निवेशक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- इक्विटी चुनें और ड्रॉप डाउन मेन्यू में से आईपीओ चुनें.
- यहां एजीएस ट्रांजैक्ट टेक चुनना है.
- एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
- ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
- सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.
डिस्काउंट पर भी लिस्ट हो सकते हैं शेयर
अनलिस्टेडएरेनाडॉटकॉम के फाउंडर अभय दोशी के मुताबिक इस आईपीओ का वैल्यूएशन महंगा है जिसके चलते इसके आईपीओ को मॉडेरेट रिस्पांस मिला. दोशी के मुताबिक कंपनी की टॉप और बॉटम लाइन ग्रोथ नहीं दिख रही है और घरेलू मार्केट में भी करेक्शन दिख रहा है जिसके चलते इसकी लिस्टिंग प्रभावित हो सकती है. दोशी का अनुमान है कि इसके शेयर लगभग सपाट भाव पर लिस्ट हो सकते हैं लेकिन उनका यह भी मानना है कि इसके भाव इश्यू प्राइस से भी नीचे फिसल सकते हैं.
(आर्टिकल: सुरभि जैन)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)