scorecardresearch

AGS Transact Tech IPO: अगले हफ्ते खुलेगा एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज का IPO, कंपनी ने घटाया इश्यू का आकार, जानें डिटेल

AGS Transact Tech IPO: पहले इस आईपीओ का इश्यू साइज 800 करोड़ रुपये था, लेकिन कंपनी ने इसे घटाकर अब 680 करोड़ रुपये कर दिया है.

AGS Transact Tech IPO: पहले इस आईपीओ का इश्यू साइज 800 करोड़ रुपये था, लेकिन कंपनी ने इसे घटाकर अब 680 करोड़ रुपये कर दिया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
AGS Transact Tech IPO to open on Jan 19; cuts issue size to Rs 680-cr

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) का IPO अगले हफ्ते, 19 जनवरी को खुलेगा.

AGS Transact Tech IPO: पेमेंट से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) का IPO अगले हफ्ते, 19 जनवरी को खुलेगा. पहले इस आईपीओ का इश्यू साइज 800 करोड़ रुपये था, लेकिन कंपनी ने इसे घटाकर अब 680 करोड़ रुपये कर दिया है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, इस आईपीओ में निवेशक 21 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर होगा. कंपनी के प्रमोटरों और अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर्स के द्वारा इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. ओएफएस के तहत प्रमोटर रवि बी गोयल अब 677.58 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे. इससे पहले, वह 792 करोड़ रुपये के शेयर बेचना चाहते थे.

Cheapest Home Loan: नए साल में कर रहे हैं होमलोन लेने की तैयारी, तो जान लें किन बैंकों में सबसे कम है ब्याज दर

कंपनी से जुड़ी डिटेल

Advertisment
  • एजीएस ट्रांजैक्ट टेक देश में इंटीग्रेटेड ओमनी-चैनल पेमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है जो बैंकों व कॉरपोरेट को डिजिटल व कैश से जुड़ी हुई सेवाएं उपलब्ध कराती हैं.
  • यह एटीएम और कैश रिसाइकलर मशीन (सीआरएम) आउटसोर्सिंग और कैश मैनेजमेंट जैसी कस्टमाइज्ड प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराती है.
  • इसके अलावा यह मर्चेंट सॉल्यूशंस, ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग सर्विसेज और मोबाइल वैलेट्स जैसी डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस भी उपलब्ध कराती है.
  • मार्च 2021 तक कंपनी ने देश में 2,07,335 पेमेंट टर्मिनेल स्थापित किए हैं.
  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.   

Cheapest Gold Loan: इन बैंकों में मिल रहा है सबसे सस्ता गोल्ड लोन, जानिए कितनी है ब्याज दर

पहले भी कंपनी आईपीओ लाने की कर चुकी है तैयारी

यह पहली बार नहीं है, जब एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ ने लाने की कोशिश की हो. इससे पहले वर्ष 2018 में कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ के जरिए 1 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए पेपर दाखिल किए थे और इस प्रस्ताव को सेबी की मंजूरी भी मिल गई थी. हालांकि इसके बावजूद एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ नहीं लाया था. कंपनी 2015 में भी आईपीओ के जरिए 1350 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे. 2010 में भी कंपनी ने सेबी के पास पेपर जमा किए थे.

Ipo