scorecardresearch

Air India Order: एयर इंडिया खरीदेगी 840 विमान! सबसे बड़े ऑर्डर में 370 और हवाईजहाज खरीदने का ऑप्शन भी शामिल

Air India aircraft order: एयर इंडिया ने पहले एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमान खरीदने की बात कही थी. अब पता चला है कि इस ऑर्डर में 370 और विमान खरीदने का ऑप्शन भी शामिल है.

Air India aircraft order: एयर इंडिया ने पहले एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमान खरीदने की बात कही थी. अब पता चला है कि इस ऑर्डर में 370 और विमान खरीदने का ऑप्शन भी शामिल है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Air India aircraft order, Air India order, Air India, Airbus, Boeing, Tata Group, Narendra Modi, एयर इंडिया, बोइंग, एयरबस, टाटा ग्रुप, सबसे बड़ा ऑर्डर, एयर इंडिया का ऑर्डर, एयर इंडिया खरीदेगी 840 विमान, Largest Deal, सबसे बड़ी डील

टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया के जिस सबसे बड़े ऑर्डर की देश-दुनिया में चर्चा है, वो 470 नहीं, बल्कि 840 विमान खरीदने का है. (File Photo)

Air India places order for 840 aircraft : टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया के बड़ी संख्या में विमान खरीदने के जिस ऑर्डर की देश-दुनिया में जबरदस्त चर्चा हो रही है, वो दरअसल 470 नहीं, बल्कि 840 विमान खरीदने का है. ये खुलासा कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को किया है. उन्होंने बताया है कि कंपनी ने दुनिया की प्रमुख एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनियों एयरबस और बोइंग को जो बड़ा ऑर्डर दिया है, उसमें 370 और विमान खरीदने का ऑप्शन भी शामिल है. इससे पहले यही जानकारी सामने आई थी कि एयर इंडिया ने एयरबस को 250 और बोइंग को 220 विमान खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है. एयरलाइन को इस ऑर्डर के तहत पहला A350 विमान इस साल के अंत तक मिल जाएगा.

भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर

एयर इंडिया के विमान खरीदने के ऑर्डर के बारे में ताजा जानकारी टाटा ग्रुप की इस एयरलाइंस के चीफ कमर्शियल एंड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर निपुण अग्रवाल ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. अग्रवाल ने कहा कि एयर इंडिया का विमान खरीदने का ऑर्डर भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर है और इसे लेकर दुनिया भर में जिस तरह का उत्साह देखने को मिला है, उससे हमें बेहद खुशी हुई है. उन्होंने अपनी LinkedIn पोस्ट में ऑर्डर का विवरण देते हुए लिखा है, "इसमें 470 विमान खरीदने के पक्के ऑर्डर के अलावा अगले एक दशक के दौरान एयरबस और बोइंग से 370 और विमान खरीदने के वैकल्पिक राइट्स भी शामिल हैं."

Advertisment

Also Read : Nestle India Q4 Results: नेस्ले इंडिया के शानदार नतीजे, 65.5% बढ़ा मुनाफा, बिक्री में भी 13.95% का इजाफा

एयर इंडिया के इस ऑर्डर को एविएशन इंडस्ट्री के आधुनिक इतिहास में किसी भी एक एयरलाइन की तरफ से दिए गए सबसे बड़े ऑर्डर्स में एक माना जा रहा है. मंगलवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एयर इंडिया के विमान खरीदने के ऑर्डर की तारीफ करते हुए इसे लैंडमार्क डील बताया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी अमेरिकी कंपनी बोइंग को दिए गए ऑर्डर को दोनों देशों के लिए फायदेमंद बताते हुए इसका स्वागत कर चुके हैं.

किन विमानों के लिए दिया है ऑर्डर?

कंपनी की तरफ से एयरबस को दिए गए फर्म यानी पक्के ऑर्डर में A320/321 Neo/XLR मॉडल के 210 विमान और A350-900/1000 मॉडल के 40 विमान शामिल हैं. वहीं, बोइंस को दिए गए पक्के ऑर्डर में 190 737-Max विमानों के अलावा, बीस 787s और दस 777s विमान शामिल हैं. निपुण अग्रवाल ने यह भी बताया कि एयर इंडिया ने इन विमानों के इंजिन्स के लॉन्ग टर्म मेन्टेनेन्स यानी लंबे समय तक रखरखाव के लिए CFM इंटरनेशनल, रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) और GE एयरोस्पेस के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी कर लिए हैं.

Also Read : Adani Group की दो कंपनियों का अभी नहीं घटेगा वेटेज, MSCI के इस एलान का क्या है मतलब?

एयर इंडिया ने 17 साल में पहली बार दिया ऑर्डर

एयर इंडिया ने पिछले 17 साल में पहली बार विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है. इससे पहले एयर इंडिया ने 2005 में 111 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया था. उस वक्त यह एक सरकारी कंपनी थी. भारत सरकार की कंपनी एयर इंडिया को मोदी सरकार जनवरी 2022 में टाटा ग्रुप को बेच चुकी है. टाटा समूह ने एयर इंडिया में नई जान डालने की अपनी योजना के तहत यह एतिहासिक ऑर्डर देकर अपने भविष्य के महत्वाकांक्षी इरादों का संकेत दे दिया है.

Joe Biden Rolls Royce Narendra Modi Airbus Air India