scorecardresearch

Air India: टाटा सन्स के प्रमुख एन चंद्रशेखरन को मिली एयर इंडिया की कमान, बोर्ड ने बनाया एयरलाइन का भी चेयरमैन

एयर इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर अब तक किसी की नियुक्ति नहीं की गई है.

एयर इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर अब तक किसी की नियुक्ति नहीं की गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Air India

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का प्रमुख (चेयरमैन) नियुक्त किया गया है.

Air India: टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ही एयर इंडिया (Air India) के भी चेयरमैन होंगे. एविएशन इंडस्ट्री के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक एयरलाइन के बोर्ड ने चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का चेयरमैन बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. टाटा समूह ने पिछले साल 8 अक्टूबर को कर्ज के बोझ में दबी सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली जीती थी. टाटा समूह ने यह डील 18,000 करोड़ रुपये में की है.

Sahara India Refund Status 2022: सहारा इंडिया के निवेशकों को कब मिलेगा अपना पैसा? सरकार ने संसद में दिया अहम बयान

पिछले सप्ताह नियुक्ति को मिली मंजूरी

Advertisment

सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन के बोर्ड ने पिछले सप्ताह ही चेयरमैन के रूप में चंद्रशेखरन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी. हालांकि टाटा समूह ने एयर इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर अब तक किसी की नियुक्ति नहीं की है.

PAN-Aadhar Link: पैन को आधार से जल्द कराएं लिंक, वरना देना पड़ सकता है हजार रुपये जुर्माना, जानें क्या है इसका तरीका

इल्केर आयजू ने ठुकराया ऑफर

टाटा संस ने 14 फरवरी को तुर्की की एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इल्केर आयजू (Ilker Ayci) को एयर इंडिया का CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने का एलान किया था. आयजू ने भी इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए एयर इंडिया से जुड़ने को अपने लिए सम्मान की बात कहा था. लेकिन इसी बीच, आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयजू की नियुक्ति का विरोध किए जाने के बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया. ऐसे माहौल में आयजू ने टाटा समूह के ऑफर को ठुकरा दिया. आयजू को तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का करीबी माना जाना है.

(इनपुट-पीटीआई)

Air India Tata Sons