/financial-express-hindi/media/post_banners/5wIkYcnZIONjop18prCw.jpg)
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का प्रमुख (चेयरमैन) नियुक्त किया गया है.
Air India: टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ही एयर इंडिया (Air India) के भी चेयरमैन होंगे. एविएशन इंडस्ट्री के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक एयरलाइन के बोर्ड ने चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का चेयरमैन बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. टाटा समूह ने पिछले साल 8 अक्टूबर को कर्ज के बोझ में दबी सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली जीती थी. टाटा समूह ने यह डील 18,000 करोड़ रुपये में की है.
पिछले सप्ताह नियुक्ति को मिली मंजूरी
सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन के बोर्ड ने पिछले सप्ताह ही चेयरमैन के रूप में चंद्रशेखरन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी. हालांकि टाटा समूह ने एयर इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर अब तक किसी की नियुक्ति नहीं की है.
इल्केर आयजू ने ठुकराया ऑफर
टाटा संस ने 14 फरवरी को तुर्की की एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इल्केर आयजू (Ilker Ayci) को एयर इंडिया का CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने का एलान किया था. आयजू ने भी इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए एयर इंडिया से जुड़ने को अपने लिए सम्मान की बात कहा था. लेकिन इसी बीच, आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयजू की नियुक्ति का विरोध किए जाने के बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया. ऐसे माहौल में आयजू ने टाटा समूह के ऑफर को ठुकरा दिया. आयजू को तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का करीबी माना जाना है.
(इनपुट-पीटीआई)