scorecardresearch

Airox Technologies IPO: मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, 750 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा, कंपनी से जुड़ी पूरी डिटेल

Airox Technologies IPO: ऑक्सीजन जनरेटर बनाने वाली कंपनी Airox Technologies के पास वित्तीय वर्ष 2022 तक ऑपरेशनल प्राइवेट हॉस्पिटल PSA मेडिकल ऑक्सीजन मार्केट के मामले में 50-55 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है.

Airox Technologies IPO: ऑक्सीजन जनरेटर बनाने वाली कंपनी Airox Technologies के पास वित्तीय वर्ष 2022 तक ऑपरेशनल प्राइवेट हॉस्पिटल PSA मेडिकल ऑक्सीजन मार्केट के मामले में 50-55 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Airox Technologies IPO

मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Airox Technologies अपना आईपीओ लाने जा रही है.

Airox Technologies IPO: मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Airox Technologies अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 750 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत फ्रेश शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. इसका मतलब है कि यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा.

Jio Phone 5G Features: जियो के पहले 5G स्मार्टफोन के फीचर्स लॉन्च से पहले लीक, 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ हो सकती है ये खूबियां

IPO से जुड़ी डिटेल

Advertisment

OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर - संजय भारतकुमार जायसवाल और आशिमा संजय जायसवाल शेयरों की बिक्री करेंगे. इसके तहत, संजय 525 करोड़ रुपये और आशिमा 225 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचेंगे. जेएम फाइनेंशियल और ICICI सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी का इस आईपीओ के ज़रिए 750 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है.

क्या करती है कंपनी

ऑक्सीजन जनरेटर बनाने वाली कंपनी Airox Technologies के पास वित्तीय वर्ष 2022 तक ऑपरेशनल प्राइवेट हॉस्पिटल PSA मेडिकल ऑक्सीजन मार्केट के मामले में 50-55 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है. कंपनी मार्च 2022 तक लगभग 872 स्थापित और ऑपरेशनल PSA ऑक्सीजन जनरेटर के साथ भारतीय अस्पतालों में ऑन-प्रिमाइसेस PSA (प्रेशर स्विंग adsorption) ऑक्सीजन जनरेटर की सुविधा प्रदान करती है. PSA ऑक्सीजन जनरेटर ऐसे इक्विपमेंट हैं जो हवा से नाइट्रोजन गैस को हटाते हैं और शुद्धता के साथ ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं. ये इक्विपमेंट अन्य ट्रेडिशनल मेडिकल ऑक्सीजन प्रोक्योरमेंट तरीकों की तुलना में कम लागत पर ऑक्सीजन की स्टेबल सप्लाई प्रदान करते हैं.

Congress President Poll Live Updates: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी का पर्चा भरा, दिग्विजय सिंह, गहलोत के अलावा G-23 नेता भी प्रस्तावकों में शामिल

बढ़ेगी मेडिकल ऑक्सीजन की मांग

क्रिसिल की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ड्राफ्ट पेपर्स में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2027 तक मेडिकल ऑक्सीजन की मांग 7-8 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है. भारत में 80 प्रतिशत से अधिक अस्पताल सिलेंडर के माध्यम से मेडिकल ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं. इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2027 तक मेडिकल ऑक्सीजन की आधी से अधिक मांग PSA माध्यम से पूरी होने की उम्मीद है.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Ipos Ipo