scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Airtel, Adani Gas, SBI, L&T;, Tata Steel समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Top Dividend Yield Stocks

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Airtel, Adani Total Gas, SBI, Jindal Steel, L&T, GAIL (India), Tata Steel, Sun Pharma, United Spirits, DCB Bank, IOC, Arvind Limited, Tata Consumer, NBCC, Colgate Polmolive, Lupin, JSW Energy, Navin Fluorine, Hero Motocorp, Britannia, Ambuja cement, Adani Wilmar, India cement, Fino Payment Bank, LIC Housing, REC, JK Tyre जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Tata Steel, Sun Pharma के नतीजे आज

आज Tata Steel, Sun Pharma के सितंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं. इनके अलावा Hero Motocorp, Britannia Industries, Ambuja cement, Adani Wilmar, India cement, Fino Payment Bank, LIC Housing Finance, REC, JK Tyre & Industries के भी नतीजे आज जारी किए जाएंगे.

Airtel

Advertisment

देश की दूसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 37.5 फीसदी घटकर 1,341 करोड़ रुपये रहा है. एयरटेल का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 2145 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने बताया कि एकबार असाधारण शुल्क लगने से उसका लाभ कम हुआ है. भारती एयरटेल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 44.2 फीसदी बढ़कर 2,960 करोड़ रुपये रही है. दूसरी तिमाही में रेवेन्‍यू 7.3 फीसदी बढ़कर 37,044 करोड़ रुपये रहा. मोबाइल एआरपीयू बढ़कर 203 रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 190 रुपये था.

Adani Total Gas

अडानी टोटल गैस लिमिटेड का मुनाफा सितंबर तिमाही में 20 फीसदी बढ़कर 168 करोड़ रुपये हो गया. अडानी ग्रुप और फ्रांस की टोटलएनर्जीज का संयुक्त उद्यम एटीजीएल शहरी गैस क्षेत्र में कारोबार करती है. कंपनी ने बताया कि उसके बेहतर नतीजों में सीएनजी बिक्री बढ़ने का विशेष योगदान रहा. सितंबर तिमाही में सीएनजी बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 11.3 करोड़ मानक घन मीटर हो गई, जबकि पाइप से गैस की आपूर्ति 3 फीसदी गिरकर 7.5 करोड़ मानक घन मीटर रही.। कंपनी की आय 1178 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही.

SBI

भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक और मुख्य जोखिम अधिकारी सुरेड्डी श्रीनिवास राव 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए हैं. राम मोहन राव अमारा 1 नवंबर से जिम्मेदारी संभालेंगे.

Jindal Steel

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपी) का मुनाफा कम खर्चों के कारण सितंबर तिमाही में कई गुना बढ़कर 1,390.10 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की अवधि में उसे 219.27 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 13,521.88 करोड़ रुपये से घटकर 12,282.04 करोड़ रुपये रह गई. इस दौरान कंपनी का खर्च पिछले साल की दूसरी तिमाही के 12,569.10 करोड़ रुपये से घटकर 10,897.52 करोड़ रुपये रहा.

L&T

इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 44.5 फीसदी बढ़कर 3,222.63 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 2,228.97 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की आय बढ़कर 52,157.02 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहली की इसी अवधि में 43,501.14 करोड़ रुपये थी.

DCB Bank

डीसीबी बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर 127 करोड़ रुपये रहा है. परिचालन लाभ 15.3 फीसदी बढ़कर 211 करोड़ रुपये हो गया है और अन्य आय 8 फीसदी बढ़कर 107 करोड़ रुपये हो गई है. शुद्ध ब्याज आय 15.8 फीसदी बढ़कर 476 करोड़ रुपये हो गई, इसी अवधि के दौरान जमा 15.2 फीसदी बढ़कर 45,496 करोड़ रुपये हो गया.

Gail Larsen Toubro Airtel Sun Pharma Stocks In Focus