scorecardresearch

Stocks in News: आज Airtel, Adani Green, Adani Power, Infosys समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: आज Airtel, Adani Green, Adani Power, Infosys समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Bharti Airtel, Adani Green, Adani Power, Adani Wilmar, Hero MotoCorp, NDTV, Infosys, Sobha, RVNL, PC Jeweller, Aurobindo Pharma, BSE, Shree Cement, Escorts Kubota, Equitas Small Finance Bank, GATI, HG Infra, IRCON, Minda Corp, Piramal Enterprises, Trent जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Adani Power, Adani Wilmar

आज यानी 8 फरवरी को अडानी ग्रुप की 2 कंपनियां Adani Power, Adani Wilmar अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Shree Cement के भी नतीजे आज आएंगे. Escorts Kubota, Dreamfolks Services, Equitas Small Finance Bank, GATI, Graphite India, HG Infra, IRCON, Minda Corp, Piramal Enterprises, Symphony और Trent के भी नतीजे आज आएंगे.

Hero MotoCorp

Advertisment

हीरो मोटोकॉर्प का तीसरी तिमाही में मुनाफा 2.41 फीसदी बढ़कर 721.24 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 704.24 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस दौरान परिचालन आय भी 8,013.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,118.33 करोड़ रुपये हो गयी. कंपनी का कुल खर्च भी इस दौरान 7,217.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,372.76 करोड़ रुपये रहा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने मोटरसाइकिल और स्कूटर की 12.40 लाख यूनिट सेल की. कंपनी के निदेशक मंडल ने 65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इंटरिम डिविडेंड की भी मंजूरी दी है.

Bharti Airtel

Airtel का मुनाफा तिमाही आधार पर 26 फीसदी घटकर 1588 करोड़ रहा. लाइसेंस फी प्रोविजन के चलते मुनाफै पर असर पड़ा. रेवेन्‍यू 3.7% QoQ बढ़कर 35,804 करोड़ रहा है. एआरपीयू 3 रुपये बढ़कर 193 रुपये हो गया. EBITDA 5% QoQ बढ़कर 18,453 करोड़ रहा है, जबकि मार्जिन एक्‍सपेंशन 101 अंकों का रहा.

Adani Green Energy

Adani Green Energy का मुनाफा सालाना आधार पर 110% बढ़कर 103 करोड़ रहा है. अदर इनकम और मजबूत टॉपलाइन का सपोर्ट मिला है. रेवेन्‍यू 41% YoY बढ़कर 1973 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 18.2% YoY घटकर 853 करोड़ रहा. मार्जिन घटकर 43.23% रहा है.

NDTV

एनडीटीवी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 49.7 फीसदी घटकर 15.05 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 29.96 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. परिचालन आय भी दिसंबर तिमाही में 9.44 फीसदी घटकर 105.37 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले तीसरी तिमाही में यह 116.36 करोड़ रुपये रही थी. एनडीटीवी का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 4.93फीसदी बढ़कर 88.27 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 84.12 करोड़ रुपये था.

Infosys

इंफोसिस एनर्जी ट्रांजिशन सॉल्‍यूशन के लिए जीई डिजिटल के साथ सहयोग करेगा. आईटी सेवा कंपनी ने यूटिलिटीज सेक्‍टर के लिए ग्रिड परिवर्तन में तेजी लाने के लिए जीई डिजिटल के साथ सहयोग की घोषणा की है. दोनों अपने नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए ग्रिड से संबंधित उत्पादों और सेवाओं के लिए वैल्‍यू ऐडेड सॉल्‍यूशन देने के लिए एक कंबाइंड गो-टू-मार्केट अप्रोच का पालन करेंगे.

Adani Power Infosys Airtel Adani Green Energy Adani Wilmar Stocks In Focus