scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे अडानी ग्रुप शेयर, Airtel, Tata Steel, SJVN, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे अडानी ग्रुप शेयर, Airtel, Tata Steel, SJVN, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 7 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Bharti Airtel, Adani Ports, Adani Transmissions, Tata Steel, LIC Housing Finance, Muthoot Finance, SJVN, Hero MotoCorp, Ambuja Cements, Adani Green, JK Paper, UltraTech Cement, Dhampur Sugar Mills, Tejas Networks, Balaji Amines, NDTV, Bharat Dynamics, Deepak Nitrite, Gujarat Fluorochemicals, Kalyan Jewellers, Navin Fluorine, NHPC, Sobha जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Adani Transmission

अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Transmission (एटीएल) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लगभग 73 फीसदी की बढ़त के साथ 478 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वन टाइम इनकम और रेवेन्‍यू बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2022 की दिसंबर तिमाही में 277 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस दौरान एटीएल की एकीकृत आय भी 2,623 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,037 करोड़ रुपये हो गयी. कंपनी देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी है. इसकी भारत के 13 राज्यों में उपस्थिति है.

Bharti Airtel

Advertisment

आज यानी 7 फरवरी को Bharti Airtel के शेयरों पर बाजार की नजर रहेगी. आज कंपनी दिसंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा Hero MotoCorp, Ambuja Cements, Adani Ports and Special Economic Zone, Adani Green Energy, NDTV, Aditya Birla Fashion and Retail, Astral, Bharat Dynamics, Deepak Nitrite, Gujarat Fluorochemicals, GSK Pharma, Kalyan Jewellers, Navin Fluorine, NHPC, Phoenix Mills, Sobha के भ्‍ज्ञी नतीजे आज आएंगे.

Tata Steel

टाटा ग्रुप कंपनी Tata Steel को दिसंबर तिमाही में 2502 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 9598 करोड़ का मुनाफा हुआ था. रेवेन्‍यू 6.1% YoY गिरकर 57,083.6 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA भी 74.5% YoY घटकर 4048 करोड़ रहा. मार्जिन 1906 bps घटकर 7.09% रहा.

LIC Housing Finance

LIC Housing Finance का मुनाफा 37.4 फीसदी घटकर 480 करोड़ रहा है. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 10.4% बढ़कर 1605.9 करोड़ रहा.

Muthoot Finance

Muthoot Finance का मुनाफा Q3 में सालाना बेसिस पर 12.4% घटकर 902 करोड़ रहा है. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 10% घटकर 1704 करोड़ रहा है.

SJVN

SJVN का Q3 मुनाफा 22% YoY बढ़कर 287 करोड़ रहा. रेवेन्‍यू 0.5% बढ़कर 552 करोड़ रहा. EBITDA भी 0.7% घटकर 380.56 करोड़ रहा. जबकि मार्जिन 88 bps घटकर 68.94% रह गया.

Adani Green Energy Adani Group Adani Ports Bharti Airtel