scorecardresearch

Stocks in News: Airtel, Coal India, LIC Housing, Eicher Motors में रहेगा जोरदार एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 3 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 3 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Airtel, Coal India, LIC Housing, Eicher Motors में रहेगा जोरदार एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Airtel, Coal India, LIC Housing Finance, APL Apollo Tubes, Eicher Motors, Telcos, Escorts Kubota, Zydus Lifesciences, Poonawalla Fincorp, Spandana Sphoorty Financial, Dilip Buildcon, Parag Milk Foods, Likhitha Infrastructure, Muthoot Capital Services जैसे शेयर शामिल हैं.

APL Apollo Tubes

स्टील ट्यूब मेकर ने Q2FY23 में 6.02 लाख टन की हाइएस्‍ट क्‍वार्टली सेल्‍स दर्ज की, जो सालाना आधार पर 41 फीसदी और तिमाही आधार पर 42 फीसदी ग्रोथ दिखाती है. वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही के लिए सेल्‍स 10.25 लाख टन थी, जो पिछले साल की समान अवधि में 8 लाख टन थी.

Advertisment

Telcos

आज टेलीकॉम शेयर फोकस में रहेंगे, क्‍योंकि देश में 5G सेवाओं की शुरुआत हुई है. पीएम मोदी ने 5जी सर्विसेज लॉन्‍च किया, इससे इंटरनेट की स्‍पीड कई गुना बढ़ जाएगी.

Coal India

Coal India ने कहा कि सितंबर 2022 में उसका कोयला उत्पादन 12.3 फीसदी बढ़कर 45.7 मिलियन टन हो गया.

LIC Housing Finance

आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद LIC Housing Finance ने लेडिंग रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की. कंपनी ने एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की. एलएचपीएलआर बेंचमार्क दर है जिससे एलआईसी एचएफएल के लोन पर ब्याज दर जुड़ी हुई है.

Bank of Baroda

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बैंक ऑफ बड़ौदा के इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस में 21 फीसदी हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. इस लेन-देन में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की 21 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है.

Eicher Motors

VE कमर्शियल व्हीकल्स, कंपनी की एक अनलिस्‍टेड मैटेरियल सब्सिडियरी, ने सितंबर 2022 में 6,631 वाहन बेचे, जो एक साल पहले की अवधि में बेची गई 6,070 यूनिट से 9.2 फीसदी अधिक है. FY23 की पहली छमाही में, इसने 35,085 वाहनों की बिक्री की जो सालाना आधार पर 67.6 फीसदी अधिक है.

Escorts Kubota

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने कहा कि उसके कृषि मशीनरी सेग्‍मेंट ने सितंबर 2022 में 12,232 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 8,816 ट्रैक्टरों की तुलना में 38.7 फीसदी अधिक है. एक साल पहले की अवधि की तुलना में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 42.7 फीसदी बढ़कर 11,384 यूनिट और निर्यात बिक्री 0.8 फीसदी बढ़कर 848 यूनिट हो गई.

Bank Of Baroda Airtel Eicher Motors Stocks In Focus