/financial-express-hindi/media/post_banners/ZbfZqnDKSzCmqrt62YNC.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज के कारोबार में कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 4 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Bharti Airtel, Vodafone Idea, Adani Transmission, Hindalco, Inox Leisure, AU Small Finance Bank, Adani Wilmar, Adani Power, Britannia, Dabur, GAIL, Adani Enterprises, LIC Housing Finance, Alembic Pharma, Adani Total Gas, JMC Projects, Dalmia Bharat, ICRA, Fineotex Chemical, InterGlobe Aviation, Coromandel International जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.
Britannia, Dabur
आज 4 अगस्त को Britannia और Dabur के जून तिमाही के नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा GAIL India, Adani Enterprises, LIC Housing Finance, Alembic Pharma, Adani Total Gas, Aptech, BEML, Bharat Heavy Electricals, Blue Star, Container Corporation of India, Dalmia Bharat, ICRA, REC, और Welspun के भी नतीजे आएंगे.
Bharti Airtel
नीलामी में स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने के बीच Airtel ने घोषणा की कि उसने इस महीने डिप्लॉयमेंट शुरू करने के लिए गियर निर्माता एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5 जी नेटवर्क समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
Vodafone Idea
Vodafone Idea को जून तिमाही में 7,296.7 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 6,563.1 करोड़ रुपये रहा था. रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.6 फीसदी बढ़कर 10,410.10 करोड़ रहा. EBITDA तिमाही आधार पर 7 फीसदी गिरकर 4,328.4 करोड़ रहा.
Adani Transmission
Adani Transmission का PAT घटकर 168.46 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 433.24 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
Hindalco
Hindalco का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 30.7 करोड़ डॉलर रहा. जबकि EBITDA में 1 फीसदी बढ़त रही.
Inox Leisure
Inox Leisure का रेवेन्यू जून तिमाही में 589 करोड़ के रिकॉर्ड लेवल पर रहा. EBITDA 130 करोड़ और PAT 74 करोड़ रहा.
AU Small Finance Bank
AU Small Finance Bank ने 3 अगस्त को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू लॉन्च किया और इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 590.84 रुपये प्रति शेयर तय किया. जबकि 3 अगस्त को शेयर का भाव 609.35 रुपये था.
Adani Wilmar
Adani Wilmar का मुनाफा सालाना आधार पर 10.2 फीसदी बढ़कर 193.59 करोड़ रहा. रेवेन्यू 30.2 फीसदी बढ़कर 14,731.62 करोड़ हो गया. ओवरआल वॉल्यूम 15 फीसदी YoY बढ़कर 1.19 MMT और EBITDA 14 फीसदी YoY बढ़कर 496 करोड़ हो गया.
Adani Power
Adani Power का मुनाफा जून तिमाही में कई गुना बढ़कर 4,779.86 करोड़ रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 278.22 करोड़ का मुनाफा हुआ था.