/financial-express-hindi/media/post_banners/Mya5SbVP5zJjnZfkAU6l.jpg)
एयरटेल का नया रिचार्ज प्लान ऑफिशियल वेबसाइट और एयरटेल थैक्स ऐप पर लाईव हो चुका है
Airtel New 456 Prepaid Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लांच किया है जिसके तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड बेनेफिट्स मिल रहे हैं. 456 रुपये के इस नए प्रीपेड प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स को कई ओटीटी ऐप्स और कुछ एयरटेल सेवाओं का फ्री एक्सेस मिलेगा. यह रिचार्ज प्लान ऑफिशियल वेबसाइट और एयरटेल थैक्स ऐप पर लाईव हो चुका है यानी कि इस प्लान से अपने प्रीपेड नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं. इस प्लान को गूगल पे और पेटीएम के जरिए भी खरीद सकते हैं.
इस रिचार्ज प्लान के तहत 50 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिल रहा है. इसके अलावा इसकी वैधता 60 दिनों की है. इसके अलावा एयरटेल अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडीशन का एक महीने का फ्री एक्सेस भी दे रहा है. इस रिचार्ज प्लान के तहत एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हैलो ट्यून्स, वाइंक म्यूजिक, एक साल के लिए शॉ एकेडमी, अपोलो 24/7 सर्किल के एक्सेस और 100 रुपये फास्टैग कैशबैक का ऑफर मिल रहा है.
जियो के 447 रुपये के प्रीपेड प्लान में लगभग समान बेनेफिट्स
एयरटेल के नए 456 रुपये की प्रीपेड रिचार्ज से मिलने वाला बेनेफिट्स जियो के 447 रुपये के प्रीपेड प्लान के लगभग समान हैं. जियो के 447 रुपये के रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को 50 जीबी की 4जी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन मिल रहा है. 60 दिनों की वैधता वाले इस प्लान के तहत यूजर्स को जियोसिनेमा, जियोन्यूज, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का फ्री एक्सेस मिलेगा. हालांकि इस ऑफर के तहत किसी भी ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस नहीं मिल रहा.
Vi के 449 रुपये के प्रीपेड प्लान से तुलना
वोडाफोन आइडिया (वी) के 449 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 4 जीबी के हिसाब से 224 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिल रहा है. यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी डेटा लॉस के डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे और Vi Movies & TV का फ्री एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा इसमें यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर का बेनेफिट मिलेगा यानी कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जो डेटा इस्तेमाल नहीं हुआ है, वह शनिवार और रविवार को इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्लान के साथ किसी ओटीटी का एक्सेस नहीं मिलेगा.